दुनिया में कई राष्ट्र ऐसे हैं जहां तानाशाहों द्वारा शासन व्यवस्था चलाई जाती है। कई तानाशाह को दुनिया में सनकी भी कहा जाता है,तो कई ऐसे हैं जो अपनी अय्याशी और नवाबी शौक के लिए मशहूर हैं। दुनिया के इन्ही तानाशाहों में से एख किंम जोंग उन है,जो अपनी नवाबी शौक को पूरा करने के लिए पानी की तरह पैसा बेशुमार खर्च करता है।
दुनिया का सनकी तानाशाह में शुमार उत्तर कोरिया का शासक किंम जोंग उन अपनी तानाशाही के बदौलत हर वो काम करता है,जिसे वो करना चाहता है। एक तरफ जहां उत्तर कोरिया में लोगों के पास खाने के लाले पड़े हुए हैं,वहीं, दूसरी ओर यहां का शासक किंग जोंग उन अपनी अय्याशी और नवाबी शौक को पूरा करने में अरबो खर्च करता है।
किंम जोंग उन महंगी शराब, खास सिगरेट और विदेशों से आयात किया हुआ मीट का बेहद शौकीन है। और ये सब उसके जीवनशैली का हिस्सा है। ब्रिटेन के एक रक्षा विशेषज्ञ का कहना है कि , ‘किम जोंग उन एक ‘बहुत बड़े शराबी’ हैं जिन्हें ब्लैक लेबल स्कॉच व्हिस्की और हेनेसी ब्रांडी पीना बहुत पसंद है, जिसकी एक बोतल की कीमत 7,000 डॉलर तक हो सकती है।
चीनी जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ कस्टम्स की ओर से सार्वजनिक किए गए व्यापार आंकड़ों के मुताबिक, 40 वर्षीय किम जोंग उन उत्तर कोरिया में हाई-क्वालिटी शराब आयात करने पर हर साल 30 मिलियन डॉलर खर्च करता है। शराब के अलावा, किम लज़ीज़ खाने का भी बहुत बड़ा शौकीन है। वह पर्मा हैम, इटली के पर्मा क्षेत्र की एक डिश, और स्विस एममेंटल चीज़ बड़े चाव से खाते हैं।
सिर्फ पिज्जा बनाने के लिए रखा शेफ
किम के पूर्व सुशी शेफ ने ब्रिटिश अखबार को बताया था कि किम जोंग उन और उनके पिता अक्सर कोबे स्टेक, दुनिया में सबसे महंगा और डिमांड वाला बीफ, और क्रिस्टल शैंपेन पर एकसाथ खाना खाते थे। उन्हें जंक फूड भी काफी पसंद है। खबरों की मानें तो 1997 में इटली के एक शेफ को खासतौर पर किम परिवार के लिए पिज्जा बनाने के लिए काम पर रखा गया था। किम को ब्राजील की कॉफी बहुत पसंद है जिस पर वह एक साल में करीब 9,67,051 डॉलर खर्च कर देते हैं।
सोने की परत वाली सिगरेट पीने का शौकीन
किम जोंग को यवेस सेंट लॉरेंट ब्लैक सिगरेट पीने का शौक है,जो सोने की पन्नी में लिपटी हुई आती हैं। 2014 में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक किम नियमित रूप से ‘स्नेक वाइन’ का सेवन करता है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…