Hindi News

indianarrative

UNGA में पाकिस्तान का बहिष्कार, हताश-निराश इमरान ने चला इस्लाम और एटम बम कार्ड

UNGA में पाकिस्तान का बहिष्कार, हताश-निराश इमरान ने चला इस्लाम और एटम बम कार्ड

पाक आर्मी और सरकार इस समय बेहद डरी हुई है। पाक पीएम इमरान खान हताश और निराश हैं। पाक आर्मी पर भ्रष्टाचार के आरोपों से आवाम में गुस्सा है।  विपक्ष ने फौजी बैसाखियों पर टिकी इमरान सरकार को उखाड़ फेंकने का अहद उठा लिया है।  इमरान खान की हताशा और निराशा एक बार फिर यूएनजीए में दिखाई दी। इमरान खान ने भूख-बेरोजगारी और बीमारी से त्रस्त अपनी अवाम की चिंता छोड़ भारतीय मुसलमानों को रिझाने के लिए इस्लामी कार्ड खेला। भारती सेना के पैरों तले रौंदे जाने का डर इमरान खान के दिल में इतना गहरा है कि उन्होंने कहा कि अगर भारत ने हमला किया तो पाकिस्तान परमाणु बम फोड़ देगा।

यूएनजीए में जैसे ही पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के पिटारे ऊल-जलूल फिकरे निकले वैसे ही भारतीय प्रतिनिधि मण्डल ने बहिष्कार कर दिया। इमरान खान ने भारत पर झूठे आरोप मढ़े और एक बार फिर कश्मीर राग अलापा।

इमरान ने यूएनजीए में  आरएसएस का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आरएसएस का एजेंडा थोपा जा रहा है। भारत में 20 करोड़ मुसलमानों में डर का माहौल है।  झूठ के एजेंडे में इजाफा करते हुए इमरान ने कहा कि भारत में मुसलमानों को कंसनट्रेशन कैंप में भेजा जा रहा रहा है। इमरान ने  आरएसएस की तुलना नाजियों से की। आरएसएस के कारण मुसलमानों की हालत खराब हो गई है। इमरान ने भारत पर इस्लामोफोबिया का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र बनाने की ओर बढ़ रहा है।

इमरान खान ने कहा, कश्मीर परमाणु फ्लैश पाइंट बन गया है। भारत ने हमेशा कश्मीर में हिंसा का सहारा लिया है। इसे कश्मीर में जो कर रहा है, उससे रोका जाना चाहिए। फौजी बैसाखियों पर चल रहे इमरान खान ने कहा कि अगर भारत ने  हमला किया तो फिर पाकिस्तान जवाब देने में किसी भी हद तक जाएगा।.