Hindi News

indianarrative

पीएम मोदी और जापान के नए पीएम योशिहिदे की फोन पर लंबी वार्ता, शी जिनपिंग को चिढ़ाया

पीएम मोदी और जापान के नए पीएम योशिहिदे की फोन पर लंबी वार्ता, शी जिनपिंग को चिढ़ाया

जापान के नव निर्वाचिच प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर बधाई दी है। फोन पर दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच लंबी बातचीत हुई। पीएम मोदी ने योशिहिदे को भारत आने का न्योता भी दिया। जिसे जापान के नव निर्वाचित प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया है। दोनों नेताओं  के बीच द्विपक्षीय संबंध, पारस्परिक व्यापार और कोरोना से लड़ाई पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने वैश्विक परिस्थितियों पर चर्चा की और परस्पर सहयोग की नीति को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया।

वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी योशिहिदे को फोन किया लेकिन योशिहिदे ने औपचारिकता पूरी कर बात खत्म कर दी। योशिहिदे के इस व्यवहार से चीनी राष्ट्रपति अपना सा मुंह लेकर रह गये।  दरअसल कोरोना के जन्मदाता चीन के चरित्र से जापान पिछले 7-8 महीने से बहुत ज्यादा चिढ़ा है। इसकी वाजिब वजह भी है, क्योंकि चीन किसी भी मुल्क से सच बोलता नहीं है और इसका एक और प्रमाण एक बार फिर दिखा है।

 .