Hindi News

indianarrative

कैप्टन सफदर की गिरफ्तारी का सबूत निकालने वाला जर्नलिस्ट लापता, आईएसआई पर शक

कैप्टन सफदर की गिरफ्तारी का सबूत निकालने वाला जर्नलिस्ट लापता, आईएसआई पर शक

पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद कैप्‍टन रिटायर सफदर अवान की गिरफ्तारी आईजी मुश्ताक महर को अगवा करने वाली खबर देने वाले जर्नलिस्ट अली इमरान सईद शनिवार शाम से लापता हैं। इमरान सईद घर के नजदीक बेकरी पर गए थे। लेकिन वो घर वापस नहीं लौटे। ऐसा माना जा रहा है कि इमरान को आईएसआई ने अगवा करवाया है। इमरान सईद की रिपोर्टिंग के बाद ही सिंध पुलिस के अफसरों ने बगावत कर सामुहिक छुट्टी की अर्जियां लगा दी थीं।  इमरान सईद के नहीं लौटने से परिवार वाले तनाव में हैं और प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार एक बार फिर से विवादों में आ गई है।

पाकिस्तानी टीवी चैनल जिओ न्‍यूज के मुताबिक इमरान सईद की कार उनके कराची स्थित घर के बाहर खड़ी है और उनका मोबाइल फोन भी घर पर है। परिवार वालों का कहना है कि पुलिस को पत्रकार के लापता होने के बारे में सूचना दी गई है। सिंध के मुख्‍यमंत्री मुराद अली शाह ने सिंध पुलिस के चर्चित आईजीपी मुश्‍ताक महार को निर्देश दिया है कि वह पत्रकार की वापसी सुनिश्चित करें।

इस बीच पाकिस्‍तान के विपक्षी दलों ने इमरान खान सरकार को पत्रकार के लापता होने के लिए जिम्‍मेदार बताया है। पीपीपी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ने कहा कि पत्रकार का गायब होना अभिव्‍यक्ति की आजादी पर हमला है। उन्‍होंने कहा कि इस तरह से पत्रकारों के लापता होने से पाकिस्‍तान की पूरी दुनिया में नकारात्‍मक छवि बनती है। पाकिस्‍तानी पत्रकारों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।.