Hindi News

indianarrative

आज से ये स्मार्टफोन बन गया ‘डिब्बा’, ना कर पाएंगे कॉल ना ही भेज पाएंगे कोई भी मैसेज

courtesy google

स्मार्टफोन मार्केट में आईफोन और ऐंड्रॉयड डिवाइसेज से काफी तगड़ा कॉम्पिटिशन है। इस जंग में एक कंपनी ऐसी है, जो पिछड़ती जा रही है। आलम ये है कि इस कंपनी को अपने फोन बंद करने तक की नौबत आ गई है। इस कंपनी का नाम है 'ब्लैकबेरी'… एक वक्त वो था जब ब्लैकबेरी की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती थी, लेकिन आज सिर्फ शो-पीस बनकर रह गया है। कभी सेलिब्रेटीज के हाथों में यही फोन नजर आता था। यही नहीं, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी इसी फोन का इस्तेमाल करते थे। 

 
ब्लैकबेरी की दीवागनी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि साल 2012 के दौर में ब्लैकबेरी के 80 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स थे। लेकिन आज ये लोगों के 'बेकार' सामान बनकर रह गया है। अगर आपके पास अभी तक इस कंपनी का कोई फोन है तो आज से आज उसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। अगर आप ब्लैकबेरी के यूजर्स है तो आपके लिए बेहद बुरी खबर है। अब आप इस फोन से न तो किसी को फोन कर सकेंगे और न ही किसी की कॉल को पिक सकेंगे। यही नहीं, इस फोन में इंटरनेट भी नहीं चलेगा। दरअसल, ब्लैकबेरी कंपनी ने अपने क्लासिक फोन का सपोर्ट आज से बंद कर दिया है। 
 
कंपनी ने सितंबर 2020 में इसका ऐलान कर दिया था। सपोर्ट सिस्टम बंद होने से वजह ब्लैकबेरी ने साल 2016 में अपने लोकप्रिय QWERTY कीपैड-ब्लैकबेरीओएस फोन को बनाना बंद कर दिया था, लेकिन डिवाइस में अभी भी सॉफ्टवेयर सपोर्ट दिया जा रहा था, जो अब बंद कर दिया गया है। जिसके चलते फोन से कोई डेटा एक्सेस नहीं हो पाएगा। मैसेज और इमरजेंसी सर्विसेज का इस्तेमाल भी नहीं हो सकेगा। कंपनी ने साल 2020 में अपने ब्रैंड और सर्विसेज का लाइसेंस टीसीएल को दे दिया था। बताया जा रहा है कि कंपनी ब्लैकबेरी लिमिटेड नाम से दुनिया भर के उद्यमों और सरकारों को सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर और सर्विस देने पर फोकस कर रही है। इस वजह से कंपनी ने यह कदम उठाया गया है।