सितंबर का महीना कुछ दिनों बाद समाप्त हो जाएगा और फिर शुरु होगा अक्टूबर का महीना। अक्टूबर शुरु होते ही कई चीजों में बड़ा बदलाव होने वाला हैं। 1 अक्टूबर से ऑटो डेबिट नियम में भी बदलाव देखने को मिलेगा। जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने 1 अक्टूबर से नया डेबिट पेमेंट सिस्टम लागू करने का आदेश जारी किया है। इस नए नियम के बाद अब पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां आपसे बिना पूछे आपके पैसे नहीं काटेंगी, यानी अब हर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर कंज्यूमर से उसकी सहमति ली जाएगी।
चलिए आपको बताते हैं कि ऑटो डेबिट सिस्टम क्या हैं?, ऑटो डेबिट सिस्टम के तहत कोई भी पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर आपके अकाउंट से पैसा काट सकता है और इससे पहले वो ग्राहक से अनुमति भी नहीं लेता है, यानी कि जब आप मोबाइल, पानी का बिल, बिजली जैसे बिलों का पेमेंट करते हैं तो ऑटो डेबिट का विकल्प चुनते हैं। ऐसे में एक तय तारीख पर आपके अकाउंट से पैसा कट जाता है, लेकिन 1 अक्टूबर से ऐसा नहीं होगा। नए नियम के तहत बैंकों को पेमेंट से ड्यू डेट से 5 दिन पहले अपने ग्राहकों के मोबाइल पर एक नोटिफिकेशन भेजना होगा।
नोटिफिकेशन देने के बाद ग्राहक की मंजूरी लेनी होगी। 5000 से ज्यादा के पेमेंट पर ओटीपी सिस्टम को लागू किया गया है। इसके लिए आपके मोबाइल नंबर का आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना बहुत जरूरी है। मोबाइल नंबर लिंक करना इसलिए जरूरी है कि क्योंकि इसी अपटेडेट नंबर पर ही आपको मैसेज आएगा। इसके पीछे का मकसद फ्रॉड को रोकना है। डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म या बैंक ग्राहक से एक बार अनुमति लेने के बाद हर महीने खुद से तय तारीख पर पैसा काटता रहता है। ऐसा होने से फ्रॉड की संभावना भी बनी रहती है।