अफगानिस्तान में तालिबान ने कब्जा तो कर लिया है लेकिन वहां की स्थिति हर दिन बदतर होती जा रही है। इस बीच तालिबान के ऊपर हमले होने शुरू हो गए हैं। बुधवार को अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में तालिबान के वहनों पर किए गए हमलों में कम से कम दो लड़ाकों और तीन आम नागरिकों की मौत हो गई है।
तालाबिन के अफगानिस्तान में आने के बाद से ही हमले शुरू हो गए हैं। आज हुए हमले को लेकर बताया जा रहा है कि जलालाबाद में एक स्थानीय गैस स्टेशन पर खड़े तालिबान के वाहन पर बंदूकधारियों ने गोलियां चलाईं, जिससे दो लड़ाकों और गैस परिचालक की मौत हो गई, इसमें एक बच्चा भी मारा गया है। वहीं, एक अन्य हमले में वाहन को बम से निशाना बनाने पर एक अन्य बच्चे की मौत हो गई और दो तालिबानी लड़ाके घायल हो गए।
जलालाबाद में ही तालिबान के वाहन पर एक और बम हमला किया गया, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि घायल व्यक्ति तालिबान का पदाधिकारी है या नहीं। वहीं, हमले की जिम्मेदारी अबतक किसी ने नहीं ली है। हालांकि, पिछले हफ्ते भी ऐसे ही हमले हुए थे जिसकी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी।
बता दें कि, इससे पहले शनिवार और रविवार को हुए हमलों में भी ISIS-K ने तालिबान को निशाना बनाया था। इसमें तीन वाहनों को निशाना बनाया गया था।जलालाबाद में हुए इन विस्फोटों में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 20 लोग घायल हुए थे। वही, आईएसआई-के काबुल एयरपोर्ट पर निकासी अभियान के दौरान हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली थी। जिसमें करीब 200 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें अमेरिका के 13 सैनिल भी शामिल थे।