चीन से निकला कोरोना वायरस फिर से चीन में लौट गया है। कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। मिली जानकारी के अनुसार चीन के कई शहरों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। चीन के उत्तर और उत्तर पश्चिम शहरों में कोरोना वायरस के नए मामले तेजी से सामने आने लगे हैं और स्थानीय प्रशासन ने संक्रमण को रोकने के लिए कई सख्त कदम उठाना भी शुरू कर दिए हैं।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण से चीन सरकार घबरा गई है औऱ चीन में सैंकड़ों हवाई सेवाओं को रद्द कर दिया गया है और एक बार फिर से मास टेस्टिंग को बढ़ाया जा रहा है, इसके अलावा कई शहरों में स्कूलों को फिर से बंद कर दिया गया है। चीन की राजधानी बीजिंग की सीमाओं पर सख्त पैहरा कर दिया गया है और शहर में कई जगहों पर छोटे छोटे लॉकडाउन लगाए जा रहे हैं।
लोगों को घर पर रहे के लिए कहा जा रहा है। कई शहरों में लॉकडाउन जैसी स्थिति बन गई है। प्रशासन ने संक्रमण के मामले सामने आने के बाद आदेश जारी कर दिया है कि इस क्षेत्र के लोग बिना जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकलेंगे।