Hindi News

indianarrative

7th Pay Commission: ये सरकारी कंपनी दिवाली बोनस देकर कर्मचारी को कर रही मालामाल, सैलरी भी बढ़ाई

courtesy google

दिवाली करीब आते ही कंपनियों ने दिवाली बोनस का ऐलान कर दिया है। इस कड़ी में एक सरकारी कंपनी मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड (MOIL) ने अपने हर कर्मचारी को 28000 रुपये का तगड़ा बोनस देने की घोषणा की है। इसके साथ ही, कंपनी ने सैलरी में रिविजन का भी फैसला किया है। इसकी जानकारी केंद्रीय स्टील मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने की। कंपनी ने एक प्रेस नोट जारी किया है।

यह भी पढ़ें- Taliban का म्यूजिक सुन खौल उठा खून, शादी में गाना बजाने पर 13 लोगों को उतारा मौत के घाट

प्रेस नोट में कहा गया कि वेतन संशोधन 10 साल के लिए किया गया है। यह एक अगस्त, 2018 से 31 जुलाई, 2027 तक प्रभाव में रहेगा और इससे कंपनी के लगभग 5,800 कर्मचारियों को लाभ होगा। आपको बता दें कि दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने भी अपने लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता में 3 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद, अब केंद्रीय कर्मचारियों को 28 की जगह 31 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा।

यह भी पढ़ें- दिवाली से पहले महंगाई की मार, 2 हजार रुपए के पार पहुंचे LPG के दाम, जानें नयी कीमत

नया महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2021 से लागू होगा। केंद्र सरकार के इस फैसले से करीब 47.14 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। इससे पहले डेढ़ साल से फ्रीज हुए डीए को इस साल जुलाई में 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दी गई थी। अब फिर से तीन फीसदी की बढ़ोतरी के साथ डीए की दर 31 फीसदी हो गई है।