अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक जबरदस्त धमाका हुआ है। बताया जाता है कि यह धमाका एक आत्मघाती हमला था, जो सरदार दाऊद खान अस्पताल के सामने हुआ। मौके पर मौजूद सूत्रों का कहना है कि घटना वाली जगह से गोलियों की आवाज भी सुनी गई है। खबर की माने तो घटना के बाद वहां पर गोलियां भी चली। चश्मदीदों ने बताया कि धमाका काफी जोरदार था। अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस धमाके की वजह से कोई घायल हुआ या नहीं। इसके अलावा विस्फोट की वजह का भी पता नहीं चल पाया है।
वहीं, तालिबान की ओर से अभी तक राजधानी में हुए धमाके को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई है। अफगानिस्तान पर अगस्त में कब्जा जमाने के बाद से ही लगातार काबुल में धमाके हो रहे हैं। इनमें से अधिकतर धमाके इस्लामिक स्टेट से जुड़े संगठनों द्वारा अंजाम दिए जा रहे हैं। हालांकि, तालिबान ने कहा है कि वह इस्लामिक स्टेट पर जल्द काबू पा लेगा और देश में शांति स्थापित करेगा। हालांकि, युद्धग्रस्त मुल्क के उत्तरी हिस्से में इस्लामिक स्टेट मजबूत हुआ है। अभी तक अफगानिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में इस आतंकी संगठन ने धमाकों को अंजाम दिया है।
काबुल में सबसे खतरनाक धमाका अगस्त महीने में एयरपोर्ट पर देखने को मिला था। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही बड़ी संख्या में देश छोड़ने की राह देख रहे लोग काबुल एयरपोर्ट पर जमा थे। 26 अगस्त को हुए इस धमाके में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई थी, जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। हमलों को लेकर रूस के अधिकारियों ने बताया कि काबुल एयरपोर्ट के बाहर दो आत्मघाती हमले किए गए। लोगों को हवाई मार्ग से देश से बाहर निकालने की 31 अगस्त की समयसीमा के नजदीक आने के बीच पश्चिमी राष्ट्रों ने पहले ही एयरपोर्ट पर संभावित हमले की आशंका जताई थी।