Hindi News

indianarrative

बीहड़ के डकैत को पसंद आई लड़की, रिश्तेदारों को उठा ले गया इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर, जानें पूरा मामला

बीहड़ के डकैत को पसंद आई लड़की

सरकार भले ही डकैत के समाप्त हो जाने की घोषणा करते रहे, लेकिन मध्य प्रदेश के बीहड़ में आज भी डकैत मौजूद हैं। कई डाकूओं के संगठन आज भी सक्रिय हैं। ऐसा भी एक गैंग गुड्डा गुर्जर का। खबर है कि गुड्डा गुर्जर को खोगांव की एक लड़की पसंद आ गई है जिससे वह शादी करना चाह रहा है। जब उसके परिवार ने डाकू से शादी करने से मना कर दिया तो अब वह उसके चाचा को उठाकर ले गया है। उसकी शर्त है कि जब तक उसकी भतीजी से शादी नहीं हो जाती तब तक वह उसे नहीं छोड़ेगा। मामला मुरैना एएसपी तक पहुंच गया है।

ग्वालियर-चंबल संभाग का कुख्यात 70 हजार का इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर अधेड़ उम्र  का है। उसे इस उम्र में शादी की जिद्द सवार हुई है। उस पर 70 हजार रुपए का इनाम मुरैना पुलिस ने घोषित कर रखा है। लड़की के पिता मेहताब सिंह ने गुरुवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर एडिशनल एसपी रायसिंह नरवरिया से अपने भाई व बेटी को बचाने की गुहार लगाई है।

डकैत गुड्‌डा गुर्जर खोगांव की एक लड़़की से शादी करना चाहता है। लड़की मुरैना जिले की खोगांव में रहने वाले मेहताब सिंह की बेटी है और गुड्डा ने लड़की के पिता से कहा कि वह उसकी शादी अपनी लड़की से करा दे। इस पर मेहताब सिंह तैयार नहीं हुआ। जब मेहताब सिंह शादी के लिए राजी नहीं हुआ तो डकैत गुड्‌डा गुर्जर ने उसके भाई पंजाब सिंह गुर्जर का 17 नवंबर को अपहरण कर लिया। अपने भाई का अपहरण होने के बाद मेहताब सिंह पहाडगढ़ थाने पहुंचा और इस संबंध में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद अगले दिन गुरुवार को आज वह पुलिस अधीक्षक मुरैना के कार्यालय पहुंचा। वहां उसने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया से मिलकर उन्हें पूरी घटना बताई। अपने भाई पंजाब सिंह गुर्जर के गुड्डा गुर्जर द्वारा अपहरण कर लेने की शिकायत की।

 

बता दें कि गुड्‌डा गुर्जर इस समय ग्वालियर-चंबल संभाग का सबसे बड़ी राशि का इनामी डकैत है। इस पर हत्या, लूट व अपहरण सहित लगभग तीन दर्जन मामले विभिन्न पुलिस थानों में लंबित हैं। इसकी न केवल मुरैना बल्कि धौलपुर, भिण्ड, ग्वालियर तथा शिवपुरी पुलिस को तलाश है। इसकी उम्र 45 से 55 वर्ष बताई जा रही है।