जम्मू कश्मीर के पुलवामा के राजपुरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो आंतकियों को मार दिया गया। जिसमें एक जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर है जबकि दूसरा विदेशी आतंकी है। जानकारी के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर यासीर पर्रेय को मार गिराया है। यह आईईडी एक्सपर्ट था। इसके साथ ही एक विदेशी आतंकी फुरकान को भी मुठभेड़ में ढेर कर दिया। दोनों ही कई गंभीर आतंकी घटनाओं को अंजाम दे चुके थे। अभी भी तलाशी अभियान जारी है। आशंका है कि एक आतंकी अभी और छिपा हो सकता है।
#PulwamaEncounterUpdate | Top JeM terrorist commander Yasir Parray, an IED expert & foreign terrorist Furqan were neutralized in the encounter. Both were involved in several terror crime cases: IGP Kashmir to ANI pic.twitter.com/EJYtwYGgxh
— ANI (@ANI) December 1, 2021
बीते महीने हुई थीं पांच मुठभेड़
नवंबर माह में सुरक्षाबलों ने पांच मुठभेड़ों में 12 आतंकियों को मार गिराया था। 11 नवंबर को कुलगाम में टीआरएफ के दो, 15 नवंबर को श्रीनगर के हैदरपोरा में दो,17 नवंबर को कुलगाम में एक टीआरएफ कमांडर समेत पांच व श्रीनगर के रामबाग में तीन आतंकी मारे गए हैं।
#PulwamaEncounterUpdate As per police statement JeM militant commander Yasir Parray, an IED Expert & foreign militant Furqan was killed in Qasbayar village of #Pulwama district. pic.twitter.com/VqlFZxDDsQ
— Mir Zeeshan (@mirzeshu) December 1, 2021
इस साल 148 आतंकी ढेर
इस वर्ष घाटी में हुए विभिन्न ऑपरेशनों के दौरान अभी तक 148 आतंकियों को मार गिराने में सफ लता हाथ लगी है। इनमें विभिन्न संगठनों के कई कमांडर भी हैं। लश्कर, जैश, हिजबुल, टीआरएफ समेत सभी संगठनों को भारी नुकसान पहुंचा है।