Hindi News

indianarrative

पुलवामा मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर समेत दो आतंकी ढेर, आर्मी कैंप में विस्फोट करने का था प्लान!

courtesy google

जम्मू कश्मीर के पुलवामा के राजपुरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो आंतकियों को मार दिया गया। जिसमें एक जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर है जबकि दूसरा विदेशी आतंकी है। जानकारी के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर यासीर पर्रेय को मार गिराया है। यह आईईडी एक्सपर्ट था। इसके साथ ही एक विदेशी आतंकी फुरकान को भी मुठभेड़ में ढेर कर दिया। दोनों ही कई गंभीर आतंकी घटनाओं को अंजाम दे चुके थे। अभी भी तलाशी अभियान जारी है। आशंका है कि एक आतंकी अभी और छिपा हो सकता है।

 

 

बीते महीने हुई थीं पांच मुठभेड़

नवंबर माह में सुरक्षाबलों ने  पांच मुठभेड़ों में  12 आतंकियों को मार गिराया था। 11 नवंबर को कुलगाम में टीआरएफ के दो, 15 नवंबर को श्रीनगर के हैदरपोरा में दो,17 नवंबर को कुलगाम में एक टीआरएफ कमांडर समेत पांच व श्रीनगर के रामबाग में तीन आतंकी मारे गए हैं।

 

 

इस साल 148 आतंकी ढेर

इस वर्ष घाटी में हुए विभिन्न ऑपरेशनों के दौरान अभी तक 148 आतंकियों को मार गिराने में सफ लता हाथ लगी है। इनमें विभिन्न संगठनों के कई कमांडर भी हैं। लश्कर, जैश, हिजबुल, टीआरएफ समेत सभी संगठनों को भारी नुकसान पहुंचा है।