Hindi News

indianarrative

Panama Papers: ‘बिग बी’ पर घोटाले की गाज! पनामा पेपर्स मामले में Aishwarya Rai Bachchan की ED के सामने पेशी

ऐश्वर्या का ईडी से होगा आमना-सामना courtesy google

बच्चन फैमिली पर संकट के बादल मंडरा रहे है। दुनिया के बहुचर्चित पनामा पेपर्स मामले में आज बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन से ईडी पूछताछ करेगी। आज ऐश्वर्या राय दिल्ली के लोकनायक भवन में ईडी के सामने पेश होंगी। सूत्रों की मानें तो ऐश्वर्या से पूछताछ करने के लिए ईडी ने सवालों की लिस्ट पहले से ही तैयार कर ली है। आपको बता दें कि पनामा पेपर्स मामले में भारत के करीब 500 लोगों के नाम शामिल है। जिनमें नेता, एक्टर, खिलाड़ी से लेकर मशहूर बिजनेसमैन जैसे कई हस्तियां है। आरोप है कि इन्होंने टैक्स की हेराफेरी की है, जिसका जांच टैक्स अथॉरिटी कर रही है।

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: लखपति बना सकती है छोटी सी काली मिर्च, इन पांच आसान उपायों को करने से हो जाओगे मालामाल  

ऐश्वर्या राय बच्चन से पहले ईडी एक महीने पहले ही अभिषेक बच्चन से पूछताछ की थी। अभिषेक बच्चन ईडी कार्यालय में पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान कुछ दस्तावेज ईडी अधिकारियों को सौंपे। फिलहाल, ईडी आगे भी उनसे पूछताछ कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि ईडी अब इस मामले में उनके पिता अमिताभ बच्चन को नोटिस भेज सकती है और हाजिर होने के आदेश दे सकती है। गौरतलब है कि साल 2016 में ब्रिटेन में पनामा की लॉ फर्म के 1.15 करोड़ टैक्स डॉक्युमेंट लीक हुए थे। इसमें दुनियाभर के बड़े नेताओं, कारोबारियों और बड़ी हस्तियों के नाम सामने आए थे।

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: उत्तर दिशा में है घर की ये तीन चीजें तो समझ जाइये कि मां लक्ष्मी रख रही है आप पर नजर, नहीं आने देगी कोई भी मुसीबत

भारत की बात करें तो करीब 500 लोगों के नाम सामने आए थे। इसमें बच्चन परिवार का नाम भी शामिल है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन को 4 कंपनियों का डायरेक्टर बनाया गया था। इनमें से तीन बहामास में थीं, जबकि एक वर्जिन आइलैंड्स में थी। इन्हें 1993 में बनाया गया। इन कंपनियों की कैपिटल 5 हजार से 50 हजार डॉलर के बीच थी, लेकिन ये कंपनियां उन शिप्स का कारोबार कर रही थीं, जिनकी कीमत करोड़ों में थी। ऐश्वर्या को पहले एक कंपनी का डायरेक्टर बनाया गया था। बाद में उन्हें कंपनी का शेयर होल्डर डिक्लेयर कर दिया गया। कंपनी का नाम अमिक पार्टनर्स प्राइवेट लिमिटेड था। इसका हेडक्वार्टर वर्जिन आइलैंड्स में था। ऐश्वर्या के अलावा पिता के. राय, मां वृंदा राय और भाई आदित्य राय भी कंपनी में उनके पार्टनर थे। यह कंपनी 2005 में बनाई गई। तीन साल बाद, यानी 2008, में कंपनी बंद हो गई थी।