Hindi News

indianarrative

दुनिया को डरा रहा Kim Jong-un का नया चेहरा- पहचान पाना मुश्किल

किम जोंग उन का नया चेहरा देख दुनिया हैरान

उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन की नई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें उन्हें पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है। उनकी नई तस्वीर सामने आने के बाद कई तरह से सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, वो काफी दुबले पतले नजर आ रहे हैं और यहां तक की उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया है। यह तस्वीर उत्तर कोरिया की सत्तारूढ़ वर्कर्स की सेंट्रल कमिटी के बैठक में ली गई थी। इससे पहले भी उनके वजन घटाने की खबरें सामने आ चुकी है जिसके बाद पूरी दुनिया में कई तरह की बातें होने लगी है।

यह भी पढ़ें- Taliban संग दोस्ती कर फंस गया ड्रैगन, गलती का हुआ एहसास तो मैदान छोड़ कर भागा चीन!

उत्‍तर कोरिया की सरकारी संवाद एजेंसी कोरियन सेंट्रल न्‍यूज एजेंसी बैठक के बारे में और ज्‍यादा डिटेल नहीं दिया है। 37 साल के हो चुके किम जोंग का वजन अख्सर घटता-बढ़ता रहता है। इस महीने उनके चाच की मौत के बाद पहली बार तानाशाह किम दुनिया के सामने आए थे। वहीं उत्तर कोरिया ने देश के नेता किम जोंग उन के सेना के सर्वोच्च कमांडर बनने की 10वीं वर्षगांठ के मौके पर गुरुवार को अपने 12 लाख सैनिकों से शीर्ष नेता की ताकत बनने और जान देकर भी उनकी रक्षा करने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें- Imran Khan के खिलाफ Pakistan की हवा में घुल चुकी है बगावत की आंधी! बाजवा ने लिखनी शुरू की दूसरे प्रधानमंत्री की पटकथा

यह वर्षगांठ ऐसे समय पर मनायी जा रही है जब उत्तर कोरिया कई दिनों के लिए राजनीतिक सम्मेलनों का आयोजन कर रहा है जिसमें अधिकारी इस बात पर चर्चा करेंगे कि महामारी और अमेरिका के साथ कूटनीतिक बातचीत लंबित होने की वजह से पैदा हुई कठिनाइयों से कैसे निपटा जाए। एक समाचारपत्र में कहा गया है कि उत्तर कोरिया के सैन्य कमांडर और सैनिकों को किम की रक्षा करने के लिए एक अभेद्य किले और बुलेटप्रूफ दीवार की भांति बन जाना चाहिए। संपादकीय में एक आधुनिक और उन्नत सेना बनाने की बात कही गई है जो हमारे देश और लोगों की रक्षा का भरोसमंद अभिभावक हो। उत्तर कोरिया इससे पहले भी मुश्किल समय में किम के नेतृत्व में आगे बढ़ने की अपील अपने नागरिकों से कर चुका है। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि किम अपने 10 साल के शासन में कोविड-19 महामारी और संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधों और अपने कुप्रबंधन की वजह से सबसे मुश्किल समय का सामना कर रहे हैं।