Hindi News

indianarrative

Virat Kohli के लिए लकी है ‘वंडर्स’ का मैदान, खत्म होगा शतक का सूखा- देखें पिछला रिकॉर्ड

IND vs SA: 'वंडर्स' के मैदान पर बोलेगा विराट का बल्ला

भारतीय क्रिकेट इंडिया ने सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इतिहास रचते हुए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। भारत से पहले कोई भी एशियाई टीम सेंचुरियन में मेजबान टीम को नहीं हरा सकी थी। अब टीम इंडिया अगला टेस्ट 3 जनवरी से जोहानिसबर्ग के वंडर्स स्टेडियम में खेलेगी और यह मैदान विराट कोहली के लिए काफी लखी रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कोहली अपने शतक के सूखे को खत्म कर इतिहास रचने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

यह भी पढ़ें- South Africa में नए साल के जश्न में जमकर झूमी Team India- देखें तस्वीरें

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाए टीम इंडिया के पास वंडर्स स्टेडियम में ऐतिहासिक जीत हासिल करने का मौका है। भारतीय टीम अगर यहां जीत हासिल करती है तो वह पहली बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब हो पाएगी। यह दूसरा टेस्ट मैच कप्तान विराट कोहली के लिए भी काफी अहम है। विराट ने पिछले दो सालों से शतक नहीं लगाया है ऐसे में माना जा रहा है कि कोहली शतक मार कर इस सूखे को खत्म करेंगे।

यह भी पढ़ें- New Year 2022 से दुनिया देखेगी Team India का धमाल, Kohli ने कहा- हम तो दूसरों के अभेद्य किले को भी भेदने की रखते हैं ताकत

कोहली के पास मौका है कि वह वंडर्स स्टेडियम पर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने के साथ-साथ खुद को भी साबित करें। यह मैदान विराट कहोली के लिए काफी लकी रहा है। वंडर्स स्टेडिमय में विराट कोहली ने दो मुकाबले खेले हैं। इन दो मुकाबलों में उन्होंने 77.50 के औसत से 310 रन बनाए हैं। साल 2013 में उन्होंनी इसी मैदान पर 119 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। साल 2018 में उन्होंने इस मैदान पर खेले गए टेस्ट की दो पारियों में 95 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था। ऐसे में माना जा रहा है कि विराट कोहली का इस मैदान पर बोलेगा।