सीमा पार हॉटलाइन पर इंडियन आर्मी के एक मैसेज से पाकिस्तानी फौज की हवा सरक गई है। इंडियन आर्मी ने पिछले साल स्थापित की गई हॉट लाइन पर मैसेज दिया कि हमने तुम्हारा भेजा हुआ आतंकी मार गिराया है, तुम और भेजो हम मार गिराते रहेंगे। फिल्हाल हम मौका दे रहे हैं कि इस टेररिस्ट की लाश उठा कर ले जाओ। इंडियन साइड से बोल रहे कमाण्डर ने कि तुम्हारी बॉर्डर एक्शन टीम के कायरों ने पहली जनवरी को भी हमारी ओर कदम बढ़ाने की कोशिश की थी, जिन्हें हमने उसी जगह ठण्डा कर दिया। बहरहाल, अपने शब्बीर मलिक की लाश उठा लो।
इंडियन कमाण्डर की आवाज सुनते ही पाकिस्तानी कमाण्डर की घिग्घी बंध गई। ध्यान रहे पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम यानी बैट रेग्युलर पाकिस्तानी आर्मी और भाड़े के आतंकियों की मिलीजुली फोर्स है। इस टीम में अनपढ़, हिंसक कसाई भी शामिल हैं। जिन्हें सिर्फ भारतीय जवानों को क्रूरता के साथ कत्ल करने का हुक्म दिया जाता है। हालांकि भारतीय शूरवीर इस असभ्य पाकिस्तानी भाड़े के सैनिकों को माकूल जवाब देते हैं। इसलिए बैट में शामिल कसाई भी भारतीय सीमा की ओर कदम बढ़ाते समय भयभीत होकर अपना आपा खो देते हैं और कभी-कभी तो पाकिस्तानी आकाओं को ही शिकार बना देते हैं।
पाकिस्तान की ओर से सिर्फ हॉट लाइन पर सिर्फ इतना ही कहा गया कि उन्होंने सीज फायर का वायलेशन नहीं किया है। कुपवाड़ा में मारे गए टेररिस्ट शब्बीर मलिक की लाश लेने से इनकार करने पर इंडियन आर्मी के कमाण्डर ने पाकिस्तानी काउंटर पार्ट को बताया कि उसके पास से पाकिस्तानी आईकार्ड मिला है। आर्मी की वर्दी में उसका फोटो भी है। इसके बाद तो पाकिस्तानी अफसर के होश उड़ गए।
इंडिया की तमाम तैयारियों के बावजूद पाकिस्तानी आतंकी कश्मीर में कैसे दाखिल हो गया। इस पर भारतीय सेना के अफसर ने मीडिया को बताया कि इस आतंकी ने जो रास्ता अपनाया था, वह 4अप्रैल, 2020को ऑपरेशन रंगाडोरी भाइख के दौरान अपनाए गए रास्ते जैसा ही था। उस ऑपरेशन में पांच आतंकियों का सफाया किया गया था। फरवरी 2021में, भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच सीमा पर वर्षों के अशांत संबंधों के बाद नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम समझौते का सख्ती से पालन करने पर सहमत बनी थी। लेकिनसैन्य अभियान महानिदेशालय (डीजीएमओ) के बीच हुए संघर्षविराम समझौते का पूरी तरह उल्लंघन करते हुए पठानी सूट और काली जैकेट पहने सशस्त्र घुसपैठिए को शनिवार दोपहर करीब 3बजे नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तानी सेना के नियंत्रण वाले इलाके में देखा गया। उन्होंने कहा, “उन संभावित रास्तों पर पैनी नजर थी जिन्हें घुसपैठिए इस्तेमाल कर सकते थे। एक जनवरी की शाम 4बजे तक उनके मूवमेंट को फॉलो किया। सही समय पर उसका खात्मा कर दिया गया। मारे गए घुसपैठिए का शव के पास एक एके-47और सात ग्रेनेड समेत भारी मात्रा में गोला-बारूद के साथ बरामद किया गया है। सेना ने मीडिया को बताया कि अभी निगरानी जारी है, पाकिस्तानी घुसपैठिए फिर कोशिश न करें इसलिए इंतजाम और सख्त कर दिए गए हैं।