Hindi News

indianarrative

कंगना रनौत करेंगी 16 सितारों को जेल में बंद, जमकर ढाएंगी जुल्म, भाई हो या बाप… नहीं हो सकेगी बेल

courtesy google

अपने बयानों के चलते विवादों में रहने वाली कंगना रनौत ने अब कुछ अलग करने की ठान ली है। कंगना रनौत बहुत जल्द डिजिटल दुनिया में कदम रखने वाली हैं। वह एक रियलिटी शो लेकर आने वाली हैं, जिसका नाम है 'लॉक अप'… इस शो में कंगना बतौर होस्ट दिखाई देंगी। मेकर्स ने शो का पोस्टर और टीजर रिलीज कर दिया है। यह 27 फरवरी से एमएक्स प्लेयर और आल्ट बालाजी पर ऑन एयर किया जाएगा। टीजर में कंगना का बेबाक अंदाज एक बार फिर सामने आया है, उन्होंने साफ कह दिया है कि ये जेल उनकी होगा और यहां नियम भी उनके ही होंगे।

यह भी पढ़ें- बाथरूम में नहाने गई महिला पर घात लगाए बैठा था King Cobra, शिकार करने का ढूंढ रहा था मौका, देखें वीडियो   

शो का ट्रेलर 16 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। कंगना रनौत के नए शो 'लॉक अप' का टीजर को आल्ट बालाजी, एमएक्स प्लेयर और 'पंगा क्वीन' ने इसे अपने इंस्टा पेज से शेयर किया गया है। इस टीजर में पंगा क्वीन का तल्ख अंदाज बता रहा है कि शो काफी कितना धांसू होने वाला है। वीडियो की शुरुआत कंगना के साथ होती है, जिसमें वह शिमरी ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। वीडियो में कंगना कहती हैं- 'इस दुनिया में दो टाइप के लोग हैं एक जो मुझे पसंद करते हैं और दूसरे जो वो बी ग्रेड स्ट्रग्लर्स जो मेरी बुराई करके न्यूज में रहते हैं। ऐसे हेटर्स जिन्होंने मेरा आवाज को दबाने के लिए एफआईआर किए और नेपोटिज्म का फॉर्मूला लगाया। मेरी लाइफ को 24*7 रिएलिटी शो बनाकर रख दिया। लेकिन अब मेरी बारी है। मैं ला रही हूं 'द बाप ऑफ बिगेस्ट रिएलिटाी शो' माय जेल माय रूल्स और मेरी कैद में होंगे 16 कॉन्ट्रोवर्शियल सेलेब्स, जिनके साथ वही होगा जो मैं चाहती हूं।'

यह भी पढ़ें-Virat Kohli हुए Allu Arjun की 'पुष्पा' के दिवाने,  मैच के दौरान ग्राउंड पर किया  Srivalli डांस

आखिर में वो कहती हैं कि यहां पापा के पैसों से भी बेल नहीं मिलेगी। वीडियो को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने बड़ा धाकड़ सा कैप्शन दिया है, 'मेरा जेल है ऐसा, न चलेगी भाईगिरी न पापा का पैसा! @mxplayer और @altbalaji . पर 27 फरवरी से #LockUpp स्ट्रीमिंग के लिए तैयार हो जाइए। 16 फरवरी को ट्रेलर होगा आउट।' आपको बता दें कि लॉक अप शो एक सेलिब्रिटी-आधारित रियलिटी शो होगा, जिसमें 16 प्रतियोगी लगभग 72 दिनों के लिए दो जेलों में बंद रहेंगे।