Hindi News

indianarrative

शुरू हो गई पाकिस्तान और तालिबान के बीच जंग! Bajwa की फौज ने Afghanistan में कर दी एयरस्ट्राइक, 30 से ज्यादा मारे गए

शुरू हो गई पाकिस्तान और तालिबान के बीच जंग!

तालिबान को अफगानिस्तान में कब्जा करने में सबसे बड़ा हाथ पाकिस्तान का रहा है। शुरुआत से ही इमरान खान तालिबानियों का गुणगान कर रहे थे। उन्हें लगा था कि वो तालिबान को अपनी पट्टी पढ़ा देंगे और फिर अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल भारत के खिलाफ आतंक को बढ़ावा देने में करेंगे। इतने गहरे दोस्त अब एक दूसरे के जानी दुश्मन बन बैठे हैं। पाकिस्तान की हरकते हीं ऐसी है कि उसका कोई दोस्त नहीं हो सकता। क्योंकि, तालिबान तक को उसने नहीं छोड़ा। उधर तालिबान से दोस्ती कर रहा था तो वहीं दूसरी ओर डूरंड लाइन पर बाढ़ लगा रहा था जिसके बाद तालिबान ने बोलना शुरु किया तो पाकिस्तान बौखला उठा। अब पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में एयरस्ट्राक किया है जिसमें करीब 30 लोगों की मौत हो गई है। इस हमले के बाद अब पाकिस्तान और तालिबान में बड़ी जंग छिड़ सकती है।

पाकिस्तान सेना द्वारा अफगानिस्तान में किए गए एयरस्ट्राइक में कम से कम 30 अफगान नागरिक मारे गए या घायल हुए हैं। यह रिपोर्ट टोलो न्यूज ने दी है। टोलो न्यूज की रिपोर्ट मुताबिक अफगानिस्तान के दक्षिणपूर्वी कुनार और खस्त प्रांत में पाकिस्तानी सेना के हवाई हमले में बच्चे और महिलाएं हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने टोलो न्यूज को बताया है कि पाकिस्तान के विमानों ने कुनार में शिल्टन इलाके और खोस्त के स्पराई जिले के एक इलाके को निशाना बनाया जिसमें आम नागरिक हताहत हुए हैं। मामले को लेकर पाकिस्तानी सरकार और अफगानिस्तान विदेश मंत्रालय ने अब तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

कुनार में स्थानीय अधिकारियों ने अब तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है लेकिन खोस्त सुरक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि की हालांकि उन्होंने नागरिक हताहतों के बारे में विवरण नहीं दिया। खोस्त में रहने वाले वजीरिस्तान के एक आदिवासी बुजुर्ग ने टोलोन्यूज को बताया कि पाकिस्तानी सेना के विमानों ने इलाके में वजीरिस्तान प्रवासियों के शिविर को निशाना बनाया जिसमें कम से कम 30 लोग मारे गए या घायल हो गए हैं। कुनार में प्रत्यक्षदर्शियों ने पाकिस्तानी बलों के हवाई हमले में पांच लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।

दरअसल, दोनों देशों के बीच बॉर्डर को लेकर विवाद बढ़ गया है। हाल ही में आई एक खबर की माने तो, एक पाकिस्तानी सैन्य हेलिकॉप्टर को गोली मार कर कुछ दिनों पहले मार गिया था। जिसके बाद से तालिबान और पाकिस्तानी सेना दक्षिण-पश्चिमी अफगानिस्तान के निमरोज प्रांत में डूरंड रेखा पर हाई अलर्ट पर है।