Hindi News

indianarrative

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ने खरीदा Twitter, आप सोच भी नहीं सकते कि कितने अरब डॉलर में फिक्स हुई डील

Twitter के नए मालिक बने एलन मस्क

सोशल माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को लेकर कई दिनों से खबर आ रहा था कि यह बिकने वाला है। अब इसे दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क इसके नए मालिक बन गए हैं। एलन मस्क और ट्विटर इंक के बीच 44अरब अमेरिकी डॉलर में डील फिक्स हुई है। एलन मस्क ने इस बात की जानकी ट्विटर पर ट्वीट कर के भी दी है।

ट्विटर इंक में एलन मस्क ने 54.20डॉलर प्रति शेयर नकद में डील की है और इस ऑफर को ट्विटर ने स्वीकार कर लिया है। डील फाइनल होने की खबर के बीच सोमवार को वॉल स्ट्रीट पर शुरुआती ट्रेडिंग में ट्विटर इंक के शेयर 5प्रतिशत से अधिक बढ़ गए। इंट्रा-डे ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 52.29डॉलर के उच्च स्तर को छू गई। मस्क ने कुछ देर पहले ही ट्वीट करते हुए लिखा कि, मुझे उम्मीद है कि मेरे सबसे बुरे आलोचक भी ट्विटर पर बने रहेंगे, क्योंकि फ्री स्पीच का यही मतलब है..।' मस्क का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि, पिछले सप्ताह एलन मस्क ने बताया था कि, उन्होंने 44अरब अमेरिकी डॉलर में ट्विटर को खरीदने की पेशकश की है। इस कीमत को उन्होंने अपना अधिकतम और अंतिम प्रस्ताव बताया था। पिछले हफ्ते, उन्होंने अमेरिकी प्रतिभूति नियामकों के साथ दायर दस्तावेजों में कहा था कि पैसा मॉर्गन स्टेनली और अन्य बैंकों से आएगा, जिसमें से कुछ इलेक्ट्रिक कार निर्माता में उनकी बड़ी हिस्सेदारी से सुरक्षित हैं।

इसके साथ ही पिछले सप्ताह मस्क ने शेयर बाजार को बताया था, मैंने ट्विटर में निवेश किया, क्योंकि मैं दुनियाभर में मुक्त अभिव्यक्ति का एक बड़ा मंच बनने की इसकी क्षमता में विश्वास करता हूं और मेरा मानना है कि मुक्त अभिव्यक्ति कार्यशील लोकतंत्र के लिए एक सामाजिक अनिवार्यता है।