Hindi News

indianarrative

#Justin Bieber दिल्ली में! कहां मिलेगी कंसर्ट की टिकट और कहां होगा लाइव शो यहां जानिए सब कुछ

Justin Bieber In Delhi

फेमस कनाडाई पॉप स्टार जस्टिन बीबर के भारतीय फैंस के लिए एक गुड न्यूज सामने आ रही है। दरअसल, जस्टिन कुछ महीनों बाद नई दिल्ली में परफॉर्म करने वाले हैं। जस्टिन बीबर 18अक्टूबर को अपना ‘जस्टिस वर्ल्ड टूर’ नई दिल्ली में करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक जस्टिन दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अपना परफॉर्मेंस देंगे। ये खबर सुनते ही जस्टिन बीबर के फैन्स के बीच खुशी की लहर दौर गई है। वे अभी से ही कंसर्ट का इंतजार करने लग गए हैं।

 अब जस्टिस का चलेगा वर्ल्ड टूर

कनाडाई गायक, ‘बेबी’, ‘सॉरी’, ‘घोस्ट’ और ‘लोनली’ जैसे ट्रैक के लिए जाने जाते हैं। वे अपने 30से अधिक देशों की यात्रा करेंगे।  इस दौरान वे 125से अधिक शो खेलेंगे।  मई 2022से मार्च 2023तक उनका जस्टिस वर्ल्ड टूर चलेगा। प्रमोटर बुकमाईशो और एईजी प्रेजेंट्स एशिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।

जानकारी के मुताबिक, ऑनलाइन टिकट बुकिंग ब्रांड बुक माय शो ने जस्टिन बीबर के इस कंसर्ट की घोषणा की है।  जस्टिन बीबर का वर्ल्ड टूर इस इसी महीने मैक्सिको से शुरू हो रहा है।  अक्टूबर में दिल्ली में कंसर्ट से पहले जस्टिन बीबर साउथ अमेरिका और साउथ अफ्रीका में भी परफॉर्मेंस देंगे।  साथ ही कहा जा रहा है कि दिल्ली में जस्टिन बीबर का कंसर्ट देखने के लिए फैन्स बुक माय शो के जरिए टिकट बुक करवा सकते हैं। दो जून से टिकट विंडो खोल दी जाएगी।  खास बात यह है कि टिकट की शुरुआत चार हजार रुपयों से होगी जो सबसे बेसिक कैटेगरी का टिकट होगा। सबसे महंगे टिकट की कीमत 37हजार 500तक है।

भारत में शो के टिकटों की बिक्री 4 जून, 2022 को दोपहर 12 बजे IST BookMyShow पर शुरू होगी, जबकि प्री-सेल विंडो 2 जून से शुरू होगी।  टिकट की कीमत 4,000 रुपये से शुरू होती है।  प्रशंसक इस साल के सबसे बहुप्रतीक्षित दौरे के लिए विशेष रूप से BookMyShow India पर टिकट प्राप्त कर सकते हैं।  हाल ही में, जस्टिन ने अपने नए एकल और वीडियो ईमानदार के लिए निर्देशक कोल बेनेट के साथ मिलकर काम किया, जिसमें डॉन टॉलिवर की विशेषता थी।