बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' ने शुक्रवार को सिनेमाघरों पर दस्तक दे दी है। फिल्म को जहां फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है तो वहीं फिल्म को समीक्षकों की ओर से सराहा गया। यही नहीं दर्शक अक्षय कुमार की इस फिल्म का काफी लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। खास बात फिल्म फैंस और दर्शकों को काफी उम्मीद थी, जिसपर यह कुछ हद तक खरी उतरी है। इस फिल्म में सम्राट पृथ्वीराज में भारत के वीर योद्धा रहे पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी की कहानी को दिखाया गया है। मिक्स रिव्यू पाने वाली इस फिल्म की पहले दिन की कमाई का खुलासा भी अब हो गया है।
पृथ्वीराज का अब तक का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के अनुसार, सम्राट पृथ्वीराज की कमाई आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी जितनी हुई है। इस फिल्म से जितनी उम्मीद की जा रही थी, इसने उससे कम कमाई की है। सम्राट पृथ्वीराज को अपने ओपनिंग डे पर 10.70करोड़ रुपये की कमाई की है। यह अक्षय कुमार की पिछली फिल्म बच्चन पांडे के ओपनिंग डे कलेक्शन से कम है।
बच्चन पांडे ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 13करोड़ रुपये की कमाई की थी। सम्राट पृथ्वीराज के बजट को देखने हुए उम्मीद लगाई जा रही थी कि यह 16करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई अपने पहले दिन करेगी, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हुआ। कहा जा रहा है कि अगर फिल्म कुछ शहरों में टैक्स फ्री नहीं होती तो इसकी कमाई और भी कम हो सकती थी।
वैसे कहा तो यह भी जा रहा है कि फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को देखने के लिए मेट्रो सिनेमाघरों में कम जनता उमड़ रही है। इसकी ऑक्यूपेंसी नॉन डिजिटल सेंटर्स में ज्यादा है और वहीं इसकी अच्छी कमाई हो रही है। खबर के मुताबिक, सम्राट पृथ्वीराज को कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2से 30से 40प्रतिशत कम लोग देखने जा रहे हैं। इसका वीकेंड कलेक्शन बताएंगे कि यह फिल्म कितना आगे जाएगी।
फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में अक्षय कुमार ने लीड रोल निभाया है। इसमें उनके साथ मानुषी छिल्लर, संजय दत्त, सोनू सूद, आशुतोष राणा और साक्षी तंवर हैं। डायरेक्टर चंद्रप्रकश द्विवेदी की बनाई इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। 3 जून को सम्राट पृथ्वीराज थिएटर्स में रिलीज हुई थी।