मशहूर हॉलीवुड पॉप स्टार सिंगर जस्टिन बीबर को लेकर एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। ऐसे में सिंगर अब छुट्टी पर चले गए हैं। दरअसल, लगातार एक के बाद एक कॉन्सर्ट कर रहे जस्टिन अब अपने शरीर को कुछ समय के लिए आराम दे रहे हैं। इसके पीछे की वजह उनकी एक रेयर बीमारी से पीड़ित होना है। हाल ही में जस्टिन बीबर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया है कि उन्हें रामसे हंट सिंड्रोम नाम की बीमारी हो गई है। इसकी वजह से उनके आधे चेहरे पर पैरालिसिस हो गया है।
जस्टिन को चेहरे पर हुआ पैरालिसिस
इंस्टाग्राम पर जस्टिन बीबर ने अपना एक वीडियो शेयर कर फैंस को बताया है कि वह अपने कॉन्सर्ट के शो को क्यों कैंसिल कर रहे हैं। वीडियो में जस्टिन कहते हैं, 'यह बीमारी मुझे एक वायरस की वजह से हुई है, जो मेरे काम और मेरे चेहरे की नसों पर अटैक कर रहा है। इसकी वजह से मेरे चेहरे के एक तरफ पूरी तरह पैरालिसिस हो गया है। आप यह देख सकते हैं कि मेरी एक आंख झपक नहीं रही है। इस तरफ से मैं स्माइल भी नहीं कर सकता हूं और इस तरफ की मेरी नाक भी नहीं हिल रही है।
जस्टिन बीबर के कुछ फैंस उनके आने वाले शो के कैंसिल होने से काफी नाराज थे। उन्हें जस्टिन ने मैसेज देते हुए कहा है कि वह इस समय शारीरिक रूप से स्टेज पर परफॉर्म नहीं कर सकते हैं। डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने के लिए कहा है। उन्होंने वीडियो में इस बारे में कहा, 'यह चीज बेहद गंभीर है, जैसा कि आप देख सकते है। मैं चाहता हूं कि काश ऐसा ना होता लेकिन मेरा शरीर मुझे कहा गया है कि मुझे थोड़ा थम जाना चाहिए। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि आप लोग समझेंगे और मैं यह समय आराम करने और रिलैक्स करने में लगाने वाला हूं, ताकि मैं 100प्रतिशत ठीक होकर वापस आऊं और वो करूं, जो करने के लिए मैं पैदा हुआ हूं।