कोरोना महामारी का खतरा इस वक्त देश में कम है। पहली और दूसरी लहर ने पूरे देश को तोड़ कर रख दिया था। संक्रमण के मामले इतने तेजी से बढ़ने लगे कि सराकर भी चींता में आ गई थी। हालांकि, धीरे-धीरे संक्रमण पर काबू पाया गया और स्थिति अंडर कंट्रोल में आई। राजधानी दिल्ली में भी हालत बुरा रहा। हालांकि, इस वक्त स्थिति काबू में है। लेकिन, दिल्ली के छह जिलों में हालात चिंताजनक बने हुए हैं। राजधानी में कोरोना संक्रमण पैर पसारता नजर आ रहा है। दिल्ली के 11में से 6जिलों में संक्रमण दर 2फीसदी के पार हो गई है। यह बात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए 31मई से छह जून तक आंकड़े बताते हैं।
दक्षिणी और मध्य दिल्ली में सबसे अधिक मरीज कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। यही वजह है कि ये दोनों जिले यलो जोन में पहुंच गए हैं। राजधानी में बीते एक सप्ताह से लगातार संक्रमण दर बढ़ रहा है। बीते एक जून को जहां नए मामलों की संख्या 368थी, वह 11जून तक 795पर पहुंच गई है। वहीं, बीते 11दिनों में संक्रमण दर भी 1.7फीसदी से 4.1फीसदी पर पहुंची है। इसे लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार कोरोना नियमों में लापरवाही व एक शहर से दूसरे शहरों में घूमने के लिए पहुंच रहे लोगों की वजह से संक्रमण को रफ्तार मिल रही है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की माने तो, पिछले कुछ समय में दक्षिणी और मध्य दिल्ली में सबसे ज्यादा संक्रमण दर रही है। इस बीच जहां दक्षिणी दिल्ली में 3.55 फीसदी संक्रमण दर है वहीं, मध्य दिल्ली में 3.48 फीसदी संक्रमण दर दर्ज की गई है। इसे लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञ मानते हैं, क्योंकि दक्षिणी दिल्ली बड़े अस्पतालों से लेकर एयरपोर्ट है। ऐसे में यहां बड़ी संख्या में मरीजों के साथ-साथ देशी-विदेशी यात्रियों का आवागमन होता है। वहीं, बाकी इलाकों की तुलना में यहां स्क्रीनिंग भी बड़े स्तर पर हो रही है। इस वजह से यहां संक्रमण दर भी अधिक दर्ज की जा रही है।