पंगा क्वीन कंगना रनौत के निर्देशन में बन रही फिल्म 'इमरजेंसी' से अनुपम खेर का लुक सामने आ गया है। मालूम हो कुछ दिन पहले ही इस फिल्म का रिलीज किया गया था, जिसमें कंगना को पूर्व प्राधनमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में देख सभी लोग शॉक्ड हो गए थे। ऐसे में कंगना के बाद अब अनुपम खेर का लुक भी काफी सरप्राइजिंग है। गौरतलब है, अनुपम खेर बॉलीवुड के चंद मंझे हुए और उम्दा कलाकारों में से एक हैं, जो अपने हर किरदार को घोल कर पी जाते हैं। 'इमरजेंसी' में उनके लुक को देख कर कहना गलत नहीं होगा कि वो इस फिल्म में अपने रोल से नया इतिहास रचने वाले हैं। कंगना की फिल्म में अनुपम खेर क्रांतिकारी नेता जयप्रकाश नारायण की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
बता दें, जयप्रकाश नारायण को समाजवादी, सिद्धांतवादी और राजनीतिज्ञ के रूप में जाना जाता है, जिन्हें भारत रत्न से सम्मानित भी किया गया था। फिल्म के पोस्टर में अनुपम खेर हुबहू जेपी नारायण की तरह दिखाई दी रहे हैं, उनका मेकअप हो या एक्सप्रेशन सब कुछ भारतीय राजनेता की तरह लग रहा है। जेपी नायरण के लुक में अनुपम खेर को देख कर कहना ही होगा कि किरदार कैसा भी हो, वो उसमें खुद को बखूबी ढालना जानते हैं।
ये भी पढ़े: तो इस खास वजह से कंगना रनौत ने अब तक नहीं की शादी? पंगा क्ववीन ने किया चौंका देने वाला खुलासा
कंगना ने कही ये बात
फिल्म में 'लोकनायक' के किरदार को लेकर कंगना का कहना है कि महात्मा गांधी के बाद जेपी नारायण राजनीति के सबसे शक्तिशाली इंसान थे। इसलिये इस रोल के लिये अनुपम खेर से बेस्ट अभिनेता कोई नहीं हो सकता था। आगे बात करते हुए कंगना ने कहा कि उन्होंने अनुपम खेर को नहीं चुना, बल्कि अनुपम खेर ने उनकी स्क्रिप्ट पर हामी भरी। इसलिये वो खुद को सौभाग्यशाली और सम्मानित महसूस करती हैं।
वहीं अनुपम खेर का मानना है कि जेपी नारायण सच में फिल्म के हीरो हैं। वो ऐसा इसलिये नहीं कह रहे हैं, क्योंकि उन्होंने क्रांतिकारी नेता का रोल अदा किया है, बल्कि वो सच में हीरो थे।