दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने अपने दोस्त और Google को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन की पत्नी निकोल शनहान के साथ एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर्स के लिए माफी मांगी है।
बता दें कि, खबर आई थी कि, एलन मस्क का अफेयर गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन की पत्नी निकोल शनहान से चल रहा है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल के को फाउंडर सर्गेई ब्रिन ने इस साल जनवरी में मतभेदों का हावाला देते हुए निकोल शनहान से तलाक के लिए एक अर्जी दाखिल की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क के साथ अफेयर की चर्चा के बाद ब्रिन ने यह कदम उठाया। तलाक के फॉर्म में ब्रिन ने 15 दिसंबर 2021 से ही शनहान से अलग होने की बात कही है। हालांकि, इसके बारे में शनहान के एक करीबी ने बताया कि दिसंबर की शुरुआत में ही ब्रिन और शनहान एक दूसरे से अलग हो गए थे। मगर फिर साथ हो गए थे। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि, इस साल ब्रिन ने अपनी वित्तीय सलाहकारों को मस्क की कंपनियों में अपने व्यक्तिगत निवेश को बेचने का आदेश दिया है।
वहीं, गूगल के को फाउंडर सर्गेई ब्रिन ने इस साल जनवरी में कोर्ट में निकोल से तलाक लेने के लिए केस किया था। उन्होंने इसके लिए दलील दी थी कि उनके और उनकी पत्नी के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, वो और उनकी पत्नी शनाहन 15 दिसंबर, 2021 से अलग-अलग रह रहे हैं। कोर्ट में उन्होंने अपनी बेटी की ज्वाइंट कस्टडी मांगी थी। उन्होंने दावा किया था कि उन्हें निकोल से पत्नी की तरह सपोर्ट नहीं मिला है। ऐसे में उन्हें बेटी की कस्टडी नहीं दी जाए।