वैसे किसी ने सही ही कहा है बुरी नीयत का नतीजा भी बुरा ही होता है। जी हां, कई बार ऐसा होता है जब बुरी नीयत वालों को भगवान भी हाथों हाथ सजा दे देते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति मंदिर में चोरी की नीयत से घुसा लेकिन भगवान ने उसे हाथों हाथ ऐसी सजा दी कि वह मंदिर से बाहर ही नहीं निकल पाया और आखिरकार पुलिस ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया।
मंदिर में चोरी करने के लिए घुसा
मंदिर में छुपके से चोरी करने का ये मामला आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के जामी येलम्मा मंदिर का है। यहां एक शख्स मंदिर में गहने चुराने के इरादे से आया। मंदिर में घुसने के लिए उसने दीवार में छेद किया और उसी छेद में से मंदिर में दाखिल हो गया। लेकिन चोरी करने के बाद वह मंदिर से बाहर नहीं निकल पाया। वह वहां पर ऐसा फंसा कि रोकर मदद के लिए लोगों को बुलाने लगा।
A thief identified as Paparao dug a hole in the wall & entered the temple to steal the ornaments. However, he got stuck in the same hole while escaping after committing the theft.
This is from Jami Yellamma temple in a village of Srikakulam district, Andhra Pradesh. pic.twitter.com/oSPtdtWX3M
— Anshul Saxena (@AskAnshul) April 8, 2022
भगवान ने दी तुरंत सजा
वो कहते हैं ना अच्छा या बुरा सारे कर्मों का फल यही मिलता है। लोग इसे बुरे कर्म की तुंरत सजा का उदाहरण मान रहे हैं। दरअसल, जब वह चोर चोरी करने के बाद दीवार में किए गए छेद से बाहर निकल रहा था तो वह उस छेद में फंस गया। चोर उसी छेद से गहने बाहर फेंककर निकलने लगा, लेकिन सफल नहीं हो पाया और उसमें फंसकर रह गया। लोग इसे भगवान का चमत्कार मान रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक पापाराव ने रात को मंदिर में घुसकर एल्लम्मा माता के सोने-चांदी के आभूषण चुराए थे और जब गहनों को कपड़े में बांधकर बाहर निकलने के लिए उसी खिड़की का सहारा लिया, लेकिन वह अपने इस खेल में कामयाब नहीं हो सका। अगले दिन सुबह ग्रामीणों ने चोर को रोते हुए मदद की गुहार लगता देखा, फिर मामला समझ आया तो ग्रामीण भी दंग रह गए। जिसके बाद लोगों ने ड्रील करके उसे बचाया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया गया।