साल 2024 में लोकसभा चुनाव होना है। लेकिन टीवी चैनल अभी से प्रीपोल ओपिनियन देने लगे हैं। टीवी चैनलों की इस ओपिनियन को सही माना जाए तो आज चुनाव होने की स्थिति में बीजेपी 326 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। अगर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए की सीटें भी जोड़ दी जाएं तो ये आंकड़ा 350 के आस पास पहुंच सकता है। देखा जाए तो 2014 में बीजेपी की 292 सीटें आईं थीं, और 2019 में 303 सीटें और अगर आज चुनाव हो जाएं तो बीजेपी सभी का रेकॉर्ड तोड़ सकती है। इस बार दक्षिण भारत के देखा जाए तो वहां के राज्यों में बीजेपी खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। जबकि उत्तर के राज्यों में बीजेपी का जादू फिर से बरकरार दिखाई दे रहा है। वहीं देखा जाए तो कई राज्यों में बीजेपी 2019 से भी अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है। पूरे भारत के हर राज्य में बीजेपी को फायदा मिलता हुआ नजर आ रहा है। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन-यूपीए की 97 सीटों में राहुल गांधी को 39 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। इस पोल में तमाम सवाल किए गए हैं।
गुजरात में सिर्फ बीजेपी-बीजेपी
इलेक्ट्रॉनिर मीडिया पर दिखाए गए ओपिनियन पोल के मुताबिक गुजरात में अगर आज चुनाव हो जाता है तो बीजेपी 26 में से 26 लोकसभा सीटें पर जीत दर्ज कर सकती है। क्योंकि सर्वे में साफ देखा जा सकता है कि गुजरात में पीएम मोदी के नाम पर 61 फीसदी वोट वहां पर मिलते हुए नजर आ रहे हैं। जबकि कांग्रेस को 35 फीसदी के आस-पास वोट मिलने जा रहे हैं। हार्दिक पटेल के बीजेपी में शामिल होने के बाद भी बीजेपी को कोई फायदा नहीं हो रहा है। गुजरात के लोग पीएम मोदी के नाम पर वोट कर रहे हैं।
यूपी में एनडीए को मिल सकती हैं 76 सीट
इस सर्वे में राज्यों के हिसाब से सीटों का जो ब्यौरा सामने आया है वह बेहद दिलचस्प है। सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में एनडीए को 80 में से 76 सीटों पर जीत मिल सकती है। वहीं यूपीए और अन्य को केवल दो सीटें जीतने का अनुमान है। बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से 35 सीटें एनडीए जीत सकती है जबकि यूपीए के खाते में 5 सीटें जाने का अनुमान है। महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटों में से एनडीए 37 सीटें जीत सकती है जबकि विपक्षी दल बाकी 11 सीटों पर जीत हासिल कर सकते हैं।
सर्वे में प्रधानमंत्री पद के लिए जब लोगों से उनकी पहली पसंद के बारे में पूछा गया तो 48 फीसदी लोगों ने कहा कि वे नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहेंगे। मोदी के बाद राहुल गांधी को 11 फीसदी लोगों ने पंसद किया। ममता बनर्जी को 8 फीसदी, सोनिया गांधी को 7 फीसदी, मायावती को 6 फीसदी और अरविंद केजरीवाल को 5 फीसदी लोगों ने पीएम के तौर पर अपनी पहली पसंद बताया। वहीं नीतीश कुमार 4 फीसदी, के. चंद्रशेखर राव 3 फीसदी और प्रियंका वाड्रा 2 फीसदी लोगों के लिए पीएम के रूप में पहली पसंद हैं।