एक बार सोच कर देखिये अगर आप किसी विमान (Flight) की उड़ान भर रहे हों और इस बीच अगर आप खिड़की से बाहर झांक कर देखें और इस दौरान आपको देखने को मिले की जहाज के इंजन का कर खुल गया है तो ऐसे में आपकी कैसी हालत होगी? दरअसल, ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि ऐसी ही एक घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब लोग इस वीडियो को देख काफी ज्यादा हैरान हैं।
एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में सिएटल (Seattle) से सैन डिएगो (San Diego) जा रहे ‘अलास्का एयरलाइंस’ (Alaska Airlines) के एक विमान के इंजन कवर के उड़ने के कारण टेकऑफ के तुरंत बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। जैसे ही विमान के इंजन का कर खुला तो उसके अंदर बैठे एक यात्री ने इस वीडियो को तुरंत बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। शख्स ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- हम बच गए।
विमान में होने लगी ‘अजीब वाइब्रेशन’
‘एनबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, अपने एक बयान में ‘अलास्का एयरलाइ’ ने कहा कि उड़ान भरने के तुरंत बाद ही एयरक्राफ्ट की बाईं तरफ अजीब सा कंपन होने लगा। ऐसे में विमान को वापस एयरपोर्ट की तरफ घुमाया गया और पायलट ने सुरक्षित लैंडिंग की। हालांकि, जब प्लेन लैंड कर रहा था तो मेटल से बना इंजन कवर उखड़ गया। फिलहाल, इस बोइंग 737-900ER की जांच जारी है।
फ्लाइट में बैठे थे 182 लोग
इस बीच एयरलाइन ने बताया की विमान में कुल 182 लोग (176 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स) सवार थे। इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई। सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से सैन डिएगो के लिए रवाना कर दिया गया। एयरलाइन ने आगे कहा कि इस फ्लाइट को 2 पायलट ऑपरेट कर रहे थे जिनका विमान उड़ाने का संयुक्त अनुभव 32 साल से अधिक था। उन्होंने फ्लाइट अटेंडेंट के साथ, इस परिस्थित को बेतरीन तरीके से संभाला।