पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक बयान देने वाले तेलंगाना से बीजेपी के निलंबित विधायक टी. राजा सिंह (Pakistan On Raja Singh) पर पाकिस्तान ने कार्रवाई की मांग की है। राजा सिंह (Pakistan On Raja Singh) द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर किए गए बयान पर पाकिस्तान को गुस्सा तो आ गया लेकिन, हर दिन अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर वो गूंगा मना बैठा है। भारत के मामलों में दखल देने वाले इस पाकिस्तान में शायद ही कोई ऐसा महीना जाता है जिसमें किसी हिंदू मंदिर या फिर किसी हिंदू के साथ शोषण का मामला न आया हो। महीना छोड़ें कोई हफ्ता ऐसा नहीं होता जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय की किसी लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन नहीं करवाया जाता है। पाकिस्तान हिंदू ईसाई, सिख और अहमदिया मुसलमानों को आए दिन प्रताड़ित करता रहता है। लेकिन, इन पर बात आती है तो वो गूंगा बन जाता है। पाकिस्तान की हालात खुद खराब है, दूसरा श्रीलंका बनने के कगार पर है। लेकिन, इसके बाद भी वो आतंक और अन्य इस तरह की चीजों पर ज्यादा ध्यान दे रहा है। ये पाकिस्तान राजा सिंह (Pakistan On Raja Singh) पर बोलने वाला कौन होता है, इसे पहले खुद के गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए। पाकिस्तान को जवाब देना चाहिए कि आजादी के वक्त जितनी अल्पसंख्यकों की जनसंख्या थी उतनी अब क्यों नहीं है। आखिर हर दिन किसी हिंदू को क्यों जबरन धर्म परिवर्तन करने पर मजबूर किया जा रहा है। बलूच और पीओके के लोगों के साथ अत्याचार क्यों कर रहा है।
यह भी पढ़ें- Imran Khan की होगी गिरफ्तारी! बनिगाला के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात
पाकिस्तान ने क्या कहा?
पाकिस्तान ने भारत सरकार से कथित तौर पर बार-बार अपमानजनक बयान देकर मुसलमानों की भावनाओं को आहत करने वाले बीजेपी नेताओं के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने की भी मांग की। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने इस्लामाबाद में जारी एक बयान में कहा कि पिछले 3 महीनों में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का यह दूसरा मामला है। पाक विदेश कार्यालय ने कहा, पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ इन बेहद ही अपमानजनक बयानों से पाकिस्तान के लोगों समेत पूरी दुनिया के करोड़ों मुसलमानों की भावनाएं आहत हुई हैं। पाकिस्तान अपने मुसलमानों को ठेकेदारी ले दुनिया के नहीं। (हाल ही में पाकिस्तान के ही एक मौलवी ने कहा था इस्लाम के लिए खतरा कोई और नहीं बल्कि मुसलमान खुद हैं और मुसलमानों के लिए सबसे ज्यादा खतरा पाकिस्तान से है) बयान में कहा गया कि बीजेपी द्वारा राजा सिंह के खिलाफ की गई प्रतीकात्मक और हल्की अनुशासनात्मक कार्रवाई भारत और पूरी दुनिया के मुसलमानों की तकलीफ और गुस्से को शांत नहीं कर सकती (किसे क्या सजा देनी है ये पाकिस्तान को सिखनी चाहिए)। पाकिस्तान के विदेश विभाग ने कहा कि यह बेहद निंदनीय है कि राजा सिंह को कुछ घंटों के भीतर ही जमानत पर रिहा कर दिया गया। (पहले पाकिस्तान की सड़कों पर खुलेआम घुम रहे आतंकियों को जेल में डालो) पाकिस्तान ने इसके साथ ही भारत सरकार से तत्काल और निर्णायक कार्रवाई करने की मांग की।
यह भी पढ़ें- Pakistan: एक मुशरिक ने लिखा कौमी तराना और पोर्क पसंद जिन्नाह काफिर थे?
क्या है मामला?
दरअसल, राजा सिंह ने कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद की शान में गुस्ताखी की थी जिसकी वजह से उन्हें मंगलवार को हैदराबाद में गिरफ्तार किया गया था। बीजेपी ने पार्टी संविधान का उल्लंघन करने के आरोप में सिंह को सस्पेंड करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। राजा सिंह के बयान पर हैदराबाद में काफी विरोध देखने को मिल रहा है और मोगलपुरा की AIMIM पार्षद नसरीन सुल्ताना के नेतृत्व में भीड़ ने सिर तन से जुदा के नारे भी लगाए। राजा सिंह ने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी द्वारा कथित तौर पर भगवान राम और सीता के अपमान (इसपर कट्टरपंथियों की आवाज क्यों नहीं बुलंद होती है) के विरोध में एक वीडियो बनाया था और हैदराबाद में उनका कार्यक्रम न होने देने की बात की थी।