Hindi News

indianarrative

Mexico में खूनी तांडव,सिटी हॉल पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर 18 लोगों को मौत के घाट उतारा

मेक्सिको सिटी हॉल में फायरिंग

अमेरिका (America) में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब अमेरिका के मैक्सिको (Mexico) के मैक्सिकन सिटी हॉल से बड़ी खबर सामने आ रही है। मेक्सिको के सैन मेगुल टोटोलेपन में स्थित सिटी हॉल में बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई हैं। बंदूकधारियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर 18 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है वहीं ,मरने वालों में मेयर भी शामिल हैं। जैसे ही ये गोलीबारी हुई तो सिटी हॉल और उसके आसपास अफरातफरी मच गई थी। हालांकि कहा जा रहा है कि इस गोलीबारी में मरने वालों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। इस घटना का कारण अभी सामने नहीं आया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैक्सिकन सिटी हॉल (Mexico City) में एक कार्यक्रम चल रहा था जिस दौरान एक अज्ञात शख्स हॉल में दाखिल होता है और कुछ सेकंड का इंतजार कर अंधाधुंध फायरिंग कर देता है। इस फायरिंग की घटना में 18 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, मृतकों में मेयर के अलावा उनके पिता, पूर्व मेयर समेत मुन्सिपल्टी पुलिस के अधिकारी भी मारे गए। वहीं, घटना के बाद से पूरे इलाके में तानव का माहौल पैदा हो गया है।

सामने आयी तस्वीरें

सामने आयी तस्वीरों में एक ऐसी तस्वीर सामने आयी है जिसमें एक दीवार पर गोलियों के निशान दिख रहे हैं। कम से 30-35 निशान बने दिखाई दे रहे हैं। वहीं, एक और तस्वीर में आरोपी शख्स दिख रहा है जिसे पुलिस ने दबोच लिया है। इस पूरे मामले में अभी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, एक संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है।

ये भी पढ़े: समुंद्र के बीचो-बीच पानी में लगी भीषण आग, दूर-दूर तक दिखी लपटें, वीडियो देख आंखें रह जाएंगे खुली की खुली

बंदूकधारी भागने में कामयाब रहे

हमले के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई भी कि लेकिन बंदूकधारी भागने में कामयाब रहे। अब चप्पे- चप्पे पर नाकेबंदी कर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है, हालांकि अबतक एक की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस इसे सुनियोजित साजिश मान रही है।

आपराधिक समूह लॉस टकीलेरोस ने ली जिम्मेदारी

आपराधिक समूह लॉस टकीलेरोस ने सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में बुधवार के हमले की जिम्मेदारी ली, हालांकि स्थानीय अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई पुष्टि नहीं की गई थी। पीआरडी राजनीतिक दल, जिससे कॉनराडो मेंडोजा थे, ने हमले के तुरंत बाद एक बयान में मेयर की मौत की पुष्टि की। बयान में कहा गया है कि पार्टी हमले की निंदा करती है, न्याय की मांग करती है और हिंसा और दण्ड से मुक्ति की मांग करती है।

बताते चले इससे पहले इस साल 21 सितंबर की रात को भी सेंट्रल मेक्सिकन राज्य गुआनाजुआटो में भी गोलीबारी हुई थी । इसमें भी 10 लोगों की मौत हुई थी। इसके एक ही हफ्ते के बाद उत्तरी मेक्सिको में फिर से ऐसी ही घटना देखने को मिली थी। इसमें कैलेरा, जैकाटेकस और पांच अन्य पुलिसकर्मी भी मारे गए थे।