Delhi-NCR Air Pollution: देश की राजधानी में बढ़ते प्रदूषण (pollution) से हालात गंभीर हो गए हैं। आलम यह है एक दिन की मामूली राहत के बाद दिल्ली-एनसीआर में फिर प्रदूषण का लेवल हाई है। ऐसे में मंगलवार की सुबह स्मॉग की घनी चादर छाई हुई है। AQI 400 के पार चला गया है। माना जा रहा है कि कमजोर हवाएं, पराली का धुआं लेकर आ रही हवाएं और छठ पर हुई आतिशबाजी की वजह से दिल्ली-NCR का यह हाल हुआ है। इस बीच दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR ) में प्रदूषण से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। दरअसल, धान की फसलों की कटाई नवंबर में अधिक होती है, ऐसे में पराली जलाने के मामले बढ़ सकते हैं, जिससे दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने की उम्मीद है।
सोमवार को ऐसा था पलूशन का स्तर
CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के एयर बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को राजधानी का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 392 रहा। बहादुरगढ़ में यह 382, बल्लभगढ़ में 288, भिवाड़ी में 268, फरीदाबाद में 363, गाजियाबाद में 353, ग्रेटर नोएडा में 352, गुरुग्राम में 376, मानेसर में 389 और नोएडा में 374 दर्ज हुआ।
ये भी पढ़े: सांसों पर पॉल्यूशन का पहरा, जहरीली हुई Delhi-NCR की हवा, बहुत खराब श्रेणी में पहुंचा AQI
राजधानी में कई जगहों पर प्रदूषण का स्तर इमरजेंसी स्तर को छूने वाला है। अलीपुर में 430, शादीपुर में 429, एनएसआईटी द्वारका में 425, डीटीयू में 413, आरके पुरम में 402, नॉर्थ कैंपस में 404, नेहरू नगर में 416, सेक्टर-8 द्वारका में 403, अशोक विहार में 419, सोनिया विहार में 424, जहांगीरपुरी में 450, रोहिणी में 426, विवेक विहार में 411, नरेला में 442, वजीरपुर में 430, बवाना में 441, मुंडका में 423 और आनंद विहार में एक्यूआई 423 रहा।
IITM पुणे ने बताया आगे कैसा रहेगा हाल
IITM पुणे के अनुसार, 1 नवंबर को प्रदूषण बेहद खराब से गंभीर स्तर के बीच रह सकता है। जबकि 2 और 3 नवंबर को यह बेहद खराब स्तर पर रहेगा। इसके बाद अगले छह दिनों तक यह गंभीर से बेहद खराब स्तर पर बना रह सकता है। 1 नवंबर को हवाएं दक्षिणपूर्वी दिशा से आएंगी। इनकी गति 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी। वहीं सफर के अनुसार, अगले तीन दिनों तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रह सकता है।