Hindi News

indianarrative

Kantara: जल्द टीवी पर दस्तक देने को तैयार ब्लॉक बस्टर ‘कंतारा’, यहां जाने पूरी डिटेल

Kantara Hindi TV Premiere

स्टारर कन्नड़ एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘कंतारा’ ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर ताबड़तोड़ रिकॉर्ड बनाये हैं। छोटे बजट की इस फिल्म ने अपनी असाधारण कहानी और कलाकारों के जबरदस्त प्रदर्शन से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है। 30 सितंबर को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कोहराम मचाया और अपनी अभूतपूर्व सफलता से पूरे भारतीय फिल्म उद्योग को हिला कर रख दिया। वैसे, अगर  आपने भी ये फिल्म यह फिल्म नहीं देखी तो आपके लिए खुशखबरी है कि यह अब जल्द ही टीवी पर आने वाली है।

‘KGF 2’ के बाद दूसरी बड़ी हिट फिल्म

बता दें, यह साल 2022 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म बन गई है। ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित जो मुख्य अभिनेता भी हैं, ‘कंतारा’ एक बड़ी व्यावसायिक सफलता साबित हुई। खास बात यह लाइफ टाइम भी ‘केजीएफ: अध्याय 2’ के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।

टीवी पर कब देख पायेंगे ‘कंतारा’

फिल्म के पोस्ट-थियेट्रिकल ओटीटी अधिकारों को अमेज़ॅन प्राइम वीडियो द्वारा अधिग्रहित किया गया था, जबकि कन्नड़ टीवी प्रीमियर अधिकारों को स्टार सुवर्णा द्वारा अधिग्रहित किया गया था। अब डिजिटल रन खत्म करने के बाद, फिल्म का सोनी मैक्स पर वर्ल्ड प्रीमियर होगा। आधिकारिक रिलीज की तारीख की घोषणा की जानी बाकी है, नवंबर के अंतिम सप्ताह में होने की उम्मीद है।

फिल्म के कन्नड़ संस्करण की सफलता के बाद, अन्य भाषाओं में फिल्म के डब संस्करणों की मांग भी बढ़ गई। साउथ की फिल्मों में दिलचस्पी दिखाने वाले हिंदी दर्शक भी फिल्म को हिंदी डब वर्जन में रिलीज करने की मांग कर रहे थे। फिल्म का हिंदी संस्करण 14 अक्टूबर, 2022 को जारी किया गया था। इसे पहली बार हिंदी बेल्ट में 800 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया था, और यहाँ एक अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिलने के बाद, इसे 2500 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया था। इसके अलावा, तमिल, तेलुगु और मलयालम संस्करण 15 अक्टूबर को जारी किए गए थे।

ये भी पढ़े: ‘Kantara’ को देख क्यों कांपी Kangana Ranaut? बोलीं-अब भूल नहीं…

‘कांतारा’ का हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

हिंदी पट्टी में फिल्म को असाधारण प्रतिक्रिया मिल रही है। हिंदी संस्करण का कलेक्शन पहले दिन 1.5 करोड़ रुपए था। जो अपने पहले सप्ताह के अंत में 15 करोड़ हो गया। 10 दिनों में फिल्म ने हिंदी पट्टी में करीब 22 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी।