Hindi News

indianarrative

America में बर्फीले तूफान का तांडव, सफेद बर्फ की चादर से ढके कई शहर

Snowfall in America

न्यूयॉर्क स्टेट की दूसरी सबसे बड़ी सिटी बफेलो (Buffalo) के अलावा जानलेवा सर्द तूफान का असर संयुक्त राज्य अमेरिका (America) के अधिकांश हिस्सों में साफ-साफ नजर आ रहा है। इस दौरान मौसम विज्ञानियों ने अलर्ट किया है कि यह स्थिति पूरे हफ्ते बनी रहने वाली है। आलम यह है कि देश भर में फ्लाइट्स कैंसल करनी पड़ी हैं। सड़कों पर ट्रैफिक थम गया है। बड़े पैमाने पर तूफान ने पूरे अमेरिका में कम से कम 60 लोगों की जान ले ली है। ठंडी आर्कटिक (Arctic) हवा और हैवी लेक-इफेक्ट स्नोने अमेरिका के बड़े क्षेत्रों को जमा दिया है। हालत यह देखी गई कि कई लोग कारों, घरों और स्नोबैंक में जम गए। कुछ की बर्फ हटाने के दौरान मौत हो गई। एरी काउंटी के अधिकारियों ने तूफान की तुलना जनवरी 1977 में व्यापक रूप से बफेलो के सबसे खराब बर्फीले तूफान के रूप में की है, जिसने आश्चर्यजनक रूप से बहुत कम हिमपात देखा लेकिन हफ्तों तक क्षेत्र में घातक ठंडे तापमान को बनाए रखा था।

वैसे अब लग रहा है कि इस बर्फीले तूफान ने न्यू ईयर (Happy New Year 2023) के जश्न में खलल डाल दिया है। बिजली आपूर्ति बाधित होने से कई इलाकों में बत्ती गुल हो गई है। रविवार को अमेरिका में लोग अंधेरे में क्रिसमस मनाने को मजबूर थे। अमेरिका के साथ साथ कनाडा के लोगों को भी इस तूफान के चलते काफी नुकसान झेलना पड़ा है अमेरिका के कई घरों एवं वाहनों पर बर्फ की मोटी परत बिछ गई है। तेज हवाओं की वजह से कई जगहों पर पेड़ गिर गए और बिजली की तारों को भी नुकसान पहुंचा है। तूफान की वजह से कनाडा के पास ग्रेट लेक्स से मैक्सिको की सीमा से लगे रियो ग्रांडे तक का इलाका प्रभावित हुआ है। बर्फीली तूफान के बाद अमेरिका में लोग एयरपोर्ट से लेकर ट्रेनों और सड़कों पर अपनी गाड़ियों में फंस गए हैं।

इंटरनेशनल उड़ानें रद्द हुई

नेशनल वेदर सर्विस के अनुसार, मौसम संबंधी सलाह या चेतावनी के दायरे में अमेरिका की करीब 60 प्रतिशत आबादी है। रॉकी माउंटेन के पूर्व से एपलाचियन तक तापमान सामान्य से काफी नीचे गिर गया है। फ्लाइट की आवाजाही पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘FlightAware’ के मुताबिक, रविवार को करीब 1,707 घरेलू और इंटरनेशनल उड़ानें रद्द की गईं। तूफान ने न्यूयॉर्क के बुफालो में सबसे ज्यादा तबाही मचाई है।

ये भी पढ़े: America Vs China:चीन का सबसे घातक स्पेस प्लान,अंतरिक्ष में शुरू हुई बारूदी तैयारी

बर्फ की मोटी परत बिछी होने के कारण शहर का इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी बंद कर दिया गया है। अमेरिका में अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों की मौत तूफान संबंधी घटनओं जैसे कार दुर्घटना, पेड़ गिरने आदि के कारण हुईं। न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने बताया कि तूफान की वजह से बुफालो में इमरजेंसी सर्विस का अभियान ठप पड़ गया है। इमरजेंसी सेवाओं के समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण न्यूयॉर्क के उपनगरीय चीकटोवागा में शुक्रवार को दो लोगों की मौत हो गई।

इसके अलावा एरी काउंटी के कार्यकारी मार्क पोलोंकार्ज ने बताया कि तूफान के कारण काउंटी में 10 और लोगों की मौत हो गई, जिनमें से छह की मौत बुफोलो में हुई। बुफालो नियाग्रा इंटरनेशनल एयरपोर्ट आज यानी सोमवार को बंद रहेगा। एंबुलेंस को पहुंचने में भी देरी हो रही है।अमेरिका के अलावा जापान में भी कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से भारी बर्फबारी जारी है। यहां 17 दिसंबर से अब तक ठंड से जुड़ी घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 87 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जापान के निगाता में 1.2 मीटर तक बर्फबारी रिकॉर्ड की गई।