Hindi News

indianarrative

Kim Jong की धमकी, कहा- 2023 में नहीं बैठूंगा शांत- बैलिस्टिक मिसाइलों का टार्गेट होगा ये देश!

North Korea Ballistic Missiles Test Increase

North Korea Ballistic Missiles: ये साल 2022 खत्म होने जा रहा है और इस साल उत्तर कोरिया ने पूरी दुनिया को अपनी मिसाइल की ताकत दिखाई। सनकी तानाशाह किम जोंग उन ने रेकॉर्ड संख्या में मिसाइल परीक्षण (North Korea Ballistic Missiles) किया। किम जोंग की मिसाइलों के टारगेट पर सीधा अमेरिका था। अब ये साल खत्म हो रहा है लेकिन, आने वाले साल में उत्तर कोरिया और भी ज्यादा धमाके (North Korea Ballistic Missiles) करेगा। किम जोंग ने अगले साल भी हथियारों की रेस में शामिल रहने के संकेत दिये हैं।

2023 में और ज्यादा धमाका करेगा नॉर्थ कोरिया
वर्ष 2023 में किम ने ‘आत्मनिर्भर रक्षा क्षमता’ बढ़ाने के लिए अहम लक्ष्य निर्धारित किया है। इन लक्ष्यों के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं है लेकिन, साफ है कि, उत्तर कोरिया सैन्य शक्ति को तेजी से आगे बढ़ाएगा। वहीं, उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरियाई हवाई क्षेत्र में कथित रूप से ड्रोन भेजने कारण बढ़े तनाव के बीच शनिवार को अपने पूर्वी जलक्षेत्र की ओर कम दूरी की तीन बैलिस्टिक मिसाइल दागीं।

उत्तर कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि उनके देश की सेना ने शनिवार सुबह उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग के दक्षिणी इलाके से तीन मिसाइल प्रक्षेपण का पता लगाया है। उन्होंने बताया कि मिसाइल प्रक्षेपण के बाद दक्षिण कोरिया ने सतर्कता बढ़ा दी है और वह अमेरिका से निकट समन्वय के साथ हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। जापान ने भी कहा है कि, उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। जापान के रक्षा मंत्रालय की ओर से एक बयान में बताया गया है कि, उत्तर कोरिया ने संदिग्ध रूप से बैलिस्टिक मिसाइल दागीं। ये पिछले आठ दिनों में उत्तर कोरिया की ओर से किया गया पहला मिसाइल प्रक्षेपण है। पांच दिन पहले ही दक्षिण कोरिया ने प्योंगयांग पर उसके हवाई क्षेत्र में पांच ड्रोन भेजने का आरोप लगाया था। उत्तर कोरिया ने इससे पहले 2017 में दक्षिण कोरिया में ड्रोन भेजे थे।

उत्तर कोरिया-दक्षिण कोरिया के बीच तनाव चरम पर
दक्षिण कोरिया के युद्धक विमान और हेलीकॉप्टर सीमा पर देखे गए उत्तर कोरिया के किसी भी ड्रोन को गिराने में नाकाम रहे और ये ड्रोन वापस उत्तर कोरिया लौट गए। इनमें से एक उत्तरी सियोल तक गया। दक्षिण कोरिया की सेना ने उत्तर कोरियाई ड्रोन को मार गिराने में असफल होने पर माफी मांगी है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल ने उत्तर कोरिया पर बेहतर तरीके से नजर रखने के लिए मजबूत वायु रक्षा प्रणाली और उच्च-तकनीक वाले ड्रोन हासिल करने का मंगलवार को आह्वान किया। जिस तरह से तनाव बढ़ रहे हैं उसे देखकर कहा जा सकता है कि, रूस-यूक्रेन के बाद इन दोनों के बीच भी जंग हो सकती है। खैर अगर जंग हुई तो जापान और दक्षिण कोरिया की ओर से अमेरिका लड़ेगा जो पहले से ही उत्तर कोरिया के खिलाभ भन्नाए हुए बैठा है।

यह भी पढ़ें- Russia ने दिखाई अपनी ताकत, चीन नेवी संग युद्धाभ्यास में महाविनाशक प्रशांत बेड़ा शामिल