Snowfall In Delhi: गिरते पारे के साथ समूचा उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड की गिरफ्त में जकड़ा हुआ है। राजधानी दिल्ली में ठंड से लोग कांप रहे हैं, क्योंकि कोहरे और शीतलहर के चलते लोगों का बुरा हाल है। आलम यह है कि दिल्ली में तो अब शिमला और मसूरी से भी ज्यादा ठंड लोगों को झेलनी पड़ रही है। वहीं कई जगहों पर तो न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा चुका है। ऐसे में अगर कल्पना कि जाये कि अगर पहड़ों जैसी बर्फ से दिल्ली भी ढक जाये तो आखिर कैसा नजारा होगा? इस बीच नोएडा के रहे वाले एक एक रिसर्चर ने आर्टिफिशयल इंटिलिजेंस की मदद से कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की हैं जो अब काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इसमें एक बेहद कमाल की तकनीक से बर्फ से ढंकी राजधानी दिली की कल्पना की गयी है, जो दिखने में बेहद खूबसूरत है।
अंशुमान ने बताई कुछ दिलचस्प बातें
नोएडा के रहे वाले अंशुमान चौधरी (Anshuman Chowdhary) पेशे से पॉलिसी रिसर्चर हैं। लेकिन वह अपने खाली समय में अन्य शौक जैसे पेंटिंग, फोटोग्राफी और फिल्ममेकिंग को पूरा कर लेते हैं। इस बीच अब अंशुमान ने बर्फ से ढंकी दिल्ली की तस्वीरें साझा की है। ऐसे में उन्होंने बताया कि AI आने से हमारा वक्त बहुत बच गया है। पूरे दिन काम में लगने कि बजाए कुछ ही मिनटों में काम को आसान कर सकते हैं। अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें साझा कर रिसर्चर अंशुमान ने लिखा कि नई और पुरानी दिल्ली बर्फ से ढंकी हुई कैसी दिखेगी? मैंने हमेशा इसकी कल्पना की और अब AI ने इसमें मेरी काफी मदद की है।
What would Delhi, both New and Old, look like during a heavy snowfall? I have always wondered. And now, AI helped me visualise it. pic.twitter.com/PO1Shtbakq
— Angshuman Choudhury (@angshuman_ch) January 4, 2023
यूजर्स के दिल को छू गया नजारा
ये भी पढ़े: Delhi Weather:क्रिसमस से दिल्ली में शीत लहर का अलर्ट,कड़ाके की सर्दी का सितम जारी
अब अंशुमान द्वारा जारी की गयी इन खूबसूरत तस्वीरें देख यूजर्स झूम उठे हैं और तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। इस दौरान एक यूजर ने लिखा क्या आप मुंबई को लेकर भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें बना सकते हैं? एक ने लिखा कि काश यह हो जाए तो बिल्कुल मजा ही जाए। वहीं यूजर ने हैदराबाद के चारमीनार और हाईटेक सिटी की भी बर्फ से ढंकी तस्वीरों की कल्पना की है। इसके अलवा भी कई यूजर्स ने भी अपने-अपने ढंग से AI से बनी खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं। बता दें, अंशुमान ने दिल्ली के अलावा कोलकाता की भी बेहद मनमोहक तस्वीरें पोस्ट की हैं।