Hindi News

indianarrative

यूक्रेन को ये खतरनाक हथियार देकर America ने बढ़ाई ताइवान की टेंशन,चीन से कनेक्शन

रूस-यूक्रेन की जंग को करीब एक साल पूरा होने वाला है लेकिन अब तक भी ये युद्ध शांत नहीं हो पाया है। इस बीच रूस जमकर यूक्रेन पर हमले बोल रहा है। ऐसे में अमेरिका (America) ने यूक्रेन को 31 अब्राम टैंकों से लैस करने का ऐलान किया है। अमेरिका के इस फैसले को यूक्रेन के अलावा कई पश्चिमी देशों ने सराहा है। लेकिन, यूक्रेन को अब्राम टैंक दिए जाने से ताइवान की चिंता बढ़ गई है। ताइवान अपने पड़ोसी चीन से गंभीर खतरे का सामना कर रहा है। इसी को लेकर ताइवानी सरकार ने 2019 में अमेरिका को एम1ए2 अब्राम टैंकों का आर्डर दिया था। लेकिन, अमेरिका (America) ने अभी तक ताइवान (Taiwan) को पूरे आर्डर की सप्लाई नहीं की है। इस बीच यूक्रेन को टैंक दिए जाने के अमेरिकी फैसले से ताइवान की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो गया है। अब जब यूक्रेन के टैंकों का ऑडर पूरा होगा उसके बाद ही कही, जाकर ताइवान को नए टैंकों के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

अमेरिका बना सकता है इतने नए टैंक

एम1ए2 अब्राम टैंक को ओहियो के लीमा में जनरल डायनेमिक्स प्लांट में बनाया जाता है। यह प्लांट प्रति माह 12 टैंक का ही उत्पादन करता है। ऐसे में प्लांट की प्रोडक्शन लाइन पहले से ही पोलैंड और यूक्रेन के जरूरतों के लिए टैंकों के निर्माण में जुटी है। ऐसे में ताइवान को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। ताइवान ने 2019 में 108 M1A2 टैंकों का ऑर्डर दिया था। इस ऑर्डर में से पहले दो टैंकों को जून 2022 में अमेरिका में ताइवान सेना के अधिकारियों को सौंप दिया गया था।

ये भी पढ़े: Putin के सबसे खतरनाक T-14 Armata टैंक हुए फेल?यूक्रेन में यूज करने से कतराए कमांडर

2024 से ताइवान को मिलेंगे अब्राम

ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के अनुसार, 2024 में 38 टैंक, 2025 में 42 और 2026 में 28 टैंक वितरित किए जाएंगे। इससे ताइवानी सेना की समग्र लड़ाकू क्षमता, और संयुक्त युद्ध प्रभावशीलता और मारक क्षमता में सुधार होगा। इस टैंक को अमेरिका ने काफी ज्यादा अपग्रेड किया है। इसमें ऑटोमोटिव पावर पैक, कंप्यूटर सिस्टम, नाइट विजन क्षमताएं, और एक 120 मिमी स्मूथबोर M256 तोप लगाई गई है।