Hindi News

indianarrative

सुन्नी मौलाना का शर्मनाक बयान, ‘पति जब भी कहे,पत्नी को सेक्स करना चाहिए’

afghan sunni maulana

अफगानिस्तान का सुन्नी मौलाना अहमद फिरोज अहमदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि मौलाना वीडियो में महिलाओं (पत्नियों) पर विवादित टिप्पणी कर रहा है। वीडियो में अहमद फिरोज कहता नजर आ रहा है कि चाहें कुछ भी हो जाए ‘पत्नी को पति की यौन इच्छा को पूरा करना चाहिए’।

अफगानिस्तान में पहले से कई तरह के रूढ़िवाद मौजूद हैं। तालिबान के आने के बाद से तो कट्टरपंथ अपने चरम पर पहुंच गया है। इसकी सबसे भारी कीमत महिलाओं को चुकानी पड़ रही है। ट्विटर पर SAMRI Reports नाम के हैंडल ने अफगान सुन्नी मौलाना अहमद फिरोज अहमदी का वीडियो शेयर किया है। कट्टरपंथी मौलाना कहता है, ‘अगर घर में आग लगी हो तो भी पत्नी को पति की यौन इच्छा को पूरा करना चाहिए।’

तालिबान राज में संकट में महिलाएं
तालिबान ने महिलाओं की शिक्षा और नौकरी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इतना ही नहीं, उनके घर से बाहर निकलने की भी तालिबान कड़ी निगरानी करता है। महिलाओं के नौकरी न करने से अफगानिस्तान के बड़े परिवारों के लिए खाने का संकट पैदा हो गया है। तालिबान ने महिला न्यूज एंकरों के पुरुषों के साथ शो होस्ट करने और चैनलों में महिला गेस्ट को बुलाने पर भी पूरी तरह रोक लगा दी है।

किर्गिस्‍तान के मौलाना का महिला विरोधी बयान
अहमद फिरोज का यह बयान किर्गिस्‍तान के एक मौलाना के पिछले साल दिए महिला विरोधी बयान की याद दिलाता है। सदयबकास डूलोव नाम के मौलाना ने शर्मनाक बयान देते हुए कहा था कि महिलाओं के कम कपड़े पहनने की वजह से मांस की कीमतों में उछाल आया है। मौलाना का तर्क था कि मांस की कीमतें इसलिए बढ़ गई हैं क्योंकि ‘महिलाओं ने अपने शरीर का प्रदर्शन करके खुद को सस्ता बना लिया है’।