Hindi News

indianarrative

‘सनकी’ तानाशाह Kim Jong-Un का अटपटा फरमान, महिलाओं को पैदा करने होंगे ज्‍यादा बच्‍चे

उत्‍तर कोरिया में अब महिलाओं से ज्‍यादा बच्‍चे पैदा करने के लिए कहा

उत्‍तर कोरिया (North Korea) में एक नया और बेहद अजीबोगरीब आदेश आया है। इस नए आदेश में महिलाओं को तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) के लिए अपनी वफादारी साबित करने के लिए कहा गया है। दरअसल, उत्‍तर कोरिया में अब महिलाओं से ज्‍यादा बच्‍चे पैदा करने के लिए कहा गया है। अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक आधिकारिक आदेश जारी कर महिलाओं से कहा गया है कि वो ज्‍यादा बच्‍चों का बोझ उठाएं ताकि ये बच्‍चे आगे चलकर देश की सेना में शामिल हो सकें। ऐसा करने से महिलाएं तानाशाह किम जोंग उन के लिए अपनी वफादारी साबित कर सकेंगी। रेडियो फ्री एशिया की मानें तो जो महिलाएं ज्‍यादा बच्‍चे पैदा करेंगी, उन्‍हें देशभक्‍त माना जाएगा। सूत्रों की तरफ से बताया गया है कि गृहणियों के लिए जारी होने वाले संबोधन में यह संदेश दिया गया है। इस संबोधन का मकसद हाउसवाइव्‍स को उनकी ड्यूटीज के बारे में बताना था।

सेना को सौंप दे बच्‍चे

यह भाषण देश की सेना के लिए सक्रिय समर्थन के मकसद से आयोजित किया गया था। इस भाषण में ही कहा गया था कि ज्यादा बच्‍चे पैदा होने और उन्‍हें देश की सेना में भेजकर महिलाएं अपनी देशभक्ति साबित कर सकेंगी। इस भाषण को महिलाओं के लिए उस आधिकारिक रिमाइंडर के तौर पर माना जा रहा है जिसके तहत उन्‍हें एक पत्‍नी, बहू और मां के रोल के बारे में बताया गया। रयांगयांग प्रांत में हुए इस भाषण में गर्भवती महिलाओं को देशभक्ति का एक बड़ा सुबूत बताया गया। सूत्रों के मुताबिक इन महिलाओं को उन देशभक्तों के तौर पर देखा गया था जिन्‍होंने अपने सभी सात या आठ बच्‍चों को मिलिट्री में भेज दिया था। इस भाषण में इस बात पर जोर दिया गया कि कैसे देशभक्ति की भावना की उत्‍तर कोरिया को जरूरत है।

ये भी पढ़े: सनकी पर परमाणु बम गिराएगा US और दक्षिण कोरिया? Kim Jong-un की Biden को सीधी धमकी

महिलाएं हुए सम्‍मानित

ऐसी महिलाएं जिन्‍होंने अपने बच्‍चों को मिलिट्री में भेजा है, उन्‍हें प्‍योंगयांग में एक कार्यक्रम में सम्‍मानित भी किया गया है। इस भाषण में तानाशाह किम जोंग उन का जिक्र भी हुआ। महिलाओं को बताया गया कि बड़े मिलिट्री कार्यक्रमों में ऐसी महिलाओं को नेता किम जोंग उन की तरफ से आमंत्रित किया जाएगा। इसी साल फरवरी में 75वें सेना स्थापना दिवस का आयोजन हुआ था। रेडियो फ्री एशिया के मुताबिक किम जोंग उन ने इन महिलाओं से मुलाकात की और उनके साथ फोटोग्राफ्स भी क्लिक करवाई थीं। पिछले मही ही देश के अधिकारियों की तरफ से दो या इससे ज्‍यादा बच्‍चों वाले परिवारों को दो बार का अतिरिक्‍त भोजन देने की सुविधा शुरू की गई है।