Hindi News

indianarrative

दिल्ली के स्कूल में बम होने की ख़बर से मचा हड़कंप, पुलिस की जांच शुरू

दिल्ली के सादिक नगर स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल

ईमेल के ज़रिए बम की धमकी के बाद बुधवार को दिल्ली के एक स्कूल के छात्रों को ख़ाली करा लिया गया।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक़, आज सुबह सादिक नगर स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल को एक ईमेल भेजा गया, जिसमें दावा किया गया कि उसके परिसर में एक बम रखा गया है। पुलिस ने बताया, “सादिक नगर में इंडियन स्कूल को ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली थी। एहतियात के तौर पर स्कूल को ख़ाली करा दिया गया है। बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वाड को सूचित कर दिया गया।”

इस मामले पर और ब्योरे का इंतज़ार किया जा रहा है।

इससे पहले नवंबर में दिल्ली पुलिस ने कहा था कि डिफ़ेंस कॉलोनी थाने के अधिकार क्षेत्र में आने वाले इंडियन पब्लिक स्कूल, सादिक नगर, बीआरटी रोड की आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक ईमेल मिला था कि स्कूल परिसर में बम है।

स्कूल प्रबंधन ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी थी। इसके तुरंत बाद दिल्ली पुलिस के जवान, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच गए थे। स्कूल को ख़ाली करा लिया गया था और पूरी तलाशी भी ली गयी थी,लेकिन कोई बम नहीं मिला था।