बेंगलुरु स्थित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप माइनस जीरो ने देश की पहली सेल्फ-ड्राइविंग कार का अनावरण किया है, जिसका नाम ‘zPod’ रखा गया है। लॉन्च के मौक़े पर माइनस ज़ीरो के सीईओ गगनदीप रीहाल ने कहा, “वास्तविक दृष्टि स्वायत्तता सामने आने के साथ,अब कोई भी अपने आप चलने वाले वाहनों को हक़ीक़त बना सकता है, गतिशीलता प्रतिमान के प्रमुख मुश्किल बिंदुओं को हल कर सकता है।”
2021 में गगनदीप रेहल ने गुरसिमरन कालरा के साथ माइनस ज़ीरो की स्थापना की थी। दोनों संस्थापकों ने चिरेटा वेंचर्स, स्नो लेपर्ड वेंचर्स, आईआईटी मंडी और अन्य एंजल निवेशकों से अपने स्टार्ट-अप के लिए सीड फंड में 1.7 मिलियन डॉलर जुटाये थे।