ड्रैगन को प्रचंड सरकार ने करारा जवाब दे दिया है। चीन और नेपाल (Nepal) के बीच पोखरा एयरपोर्ट को लेकर तनाव बढ़ता दिख रहा है। चीनी राजनयिक के पोखरा एयरपोर्ट को बेल्ट एंड रोड परियोजना का हिस्सा बताए जाने के बाद अब नेपाल के विदेश मंत्री एनपी सौद ने करारा जवाब दिया है। नेपाली (Nepal) विदेश मंत्री ने साफ कह दिया है कि नेपाल में अभी बीआरआई प्रॉजेक्ट को क्रियान्वित किया जाना बाकी है। यही नहीं चीन के पोखरा एयरपोर्ट को एकतरफा तरीके से बीआरआई प्रॉजेक्ट का हिस्सा बताने का मामला अब तूल पकड़ रहा है और नेपाल की संसद में भी उठा है। यह वही बीआरआई प्रॉजेक्ट है जिसको लेकर पूरी दुनिया में सवाल उठ रहे हैं।
नेपाली (Nepal) कांग्रेस के सांसद राम हरि खाटीवाडा और राष्ट्रीय स्वतंत्रता पार्टी के असीम शाह ने सोमवार को संसद में देश के विदेश मंत्री सौद और पर्यटन मंत्री सूडान किराती से सवाल पूछा कि पोखरा एयरपोर्ट बीआरआई का हिस्सा है या नहीं और क्या सरकार इस बारे में देश का रुख साफ करेगी या नहीं। इस सवाल के जवाब में नेपाल के विदेश मंत्री ने साफ कहा कि नेपाल और चीन के बीच साल 2017 में बीआरआई फ्रेमवर्क पर हस्ताक्षर हुआ था और अभी भी यह क्रिन्यान्वयन के चरण में है।
देश में एक भी प्रॉजेक्ट अभी बीआरआई के तहत ऑपरेशन में नहीं है
सौद ने पोखरा एयरपोर्ट का नाम नहीं लिया लेकिन साफ कहा कि देश में एक भी प्रॉजेक्ट अभी बीआरआई के तहत ऑपरेशन में नहीं है। नेपाली विदेश मंत्री सौद ने कहा, ‘बीआरआई के तहत प्रॉजेक्ट क्रियान्वयन योजना अभी नेपाल और चीन के बीच चर्चा के स्तर पर है। नेपाल में अभी चीन के बीआरआई के तहत एक भी प्रॉजेक्ट क्रियान्वित नहीं किया गया है। बीआरआई के तहत बनाए जाने वाले प्रॉजेक्ट प्लान अभी भी विचार विमर्श के अंतर्गत है।’
यह भी पढ़ें: Nepal सीमा पर SSB जवानों ने लगायी पाठशाला