Harmanpreet Kaur का जितना बल्ला बोलता है,उतनी ही तेजी से उन्हें गुस्सा भी आता है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम बांग्लादेश के ख़िलाफ अपना तीसरा वनडे खेल रहा था,इसी दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
कप्तान हरमनप्रीत कौर का गुस्सा इतना था कि उन्होंने बैट को विकेट पर दे मारा,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर
दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी चैंपियनशिप का तीसरा वनडे मैच चल रहा था। हालांकि दोनों टीमों के बीच मैट टाई हो गया। बांग्लादेश की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 225 रन का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया भी 225 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऐसे में मैच टाई हो गया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय महिला टीम की बल्लेबाजी काफी निराशाजनक रही। कप्तान हरमनप्रीत कौर 14 रन बनाकर आउट हो गई। हालांकि जिस तरह से अंपायर ने उन्हें आउट दिया वह काफी विवादास्पद रहा।
Frustrated Harmanpreet Kaur hits the stumps with her bat, few angry words to the umpire before walking off.pic.twitter.com/I9wktnDohz
— Don Cricket 🏏 (@doncricket_) July 22, 2023
दरअसल, भारतीय पारी के 34वें ओवर में नाहिदा अख्तर के खिलाफ हरमनप्रीत कौर ने स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया और मिस कर गईं। नाहिदा की यह गेंद मिडिल और लेग स्टंप पर जा रही थी। बॉलर ने एलबीडब्ल्यू की अपील की और अंपायर तनवीर हसन ने हरमनप्रीत कौर को आउट करार दिया। इस बीच गेंद हवा में भी रही और स्लिप में खड़े फिल्डर ने कैच को लपक लिया।
हालांकि खेल में अंपायर का निर्णय सर्वोपरि माना जाता है। लेकिन एलबीडब्ल्यू आउट दिए जाने के बाद हरमनप्रीत का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया जो खेल भावना के हिसाब से कतई ठीक नहीं माना जा सकता है।
यह भी पढ़ें-Harmanpreet Kaur की रिकॉर्ड पारी के बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट में आई थी क्रांति!