Hindi News

indianarrative

IND vs AUS: 5 विकेट लेकर भावुक हो गए सिराज, पिता को किया याद

सिराज ने गाबा टेस्ट में 5 विकेट लिए

ब्रिस्बेन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में बारिश ने खलल डाल दिया है। इस मैच में भारत को जीतने के लिए 324 रनों की जरुरत है। ऑस्ट्रेलिया द्वारा रखे गए 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की दूसरी पारी में सिर्फ 1.5 ओवरों का ही खेल हो पाया था कि बारिश आ गई और खेल रोक दिया गया। इसके पहले इस मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार पारी में 5 विकेट लिये हैं। ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में सिराज ने 73 रन 5 विकेट चटकाए। इसके साथ ही वह गाबा के मैदान पर एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए।
 
अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे सिराज ने जोश हेजलवुड (9) को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराकर पारी का 5वां विकेट झटका। इसके साथ ही मेजबान टीम की दूसरी पारी 294 रनों पर सिमट गई। सिराज की यह कामयाबी उनके जुनून और जज्बे को दिखाती है। एक तो ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे के दौरान ही सिराज के पिता को निधन हो गया था। 
 
सिडनी टेस्ट में जो सिराज के साथ हुआ वो शर्मनाक है। सिडनी में दर्शकों ने सिराज पर नस्लभेदी टिप्पणी की। सिराज ने गाबा में एक ही पारी में 5 विकेट लेने वाले भारत के पाचवें गेंदबाज बन गए हैं। सिराज से पहले ईरापल्ली प्रसन्ना, बिशन सिंह बेदी, मदन लाल और जहीर खान यह कारनामा कर चुके हैं।