Hindi News

indianarrative

अमित शाह का एक फोन और कैसे MLC उप चुनाव के लिए मान गए मुकेश सहनी

'आखिर मान ही गए मुकेश सहनी'

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी विधान परिषद के उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी बनने को राजी हो गए हैं। पहले सहनी इसके लिए राजी नहीं थे, लेकिन गृह मंत्री अमित शाह से बात करने के बाद वो विधान परिषद उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी बनने को तैयार हैं। मंत्री मुकेश सहनी फिलहाल विधानसभा और विधान परिषद, किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं।
 
28 जनवरी को 2 सीटों पर बिहार विधान परिषद के चुनाव होने वाले हैं। यह दोनों सीटें बीजेपी कोटे की हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के राज्यसभा सदस्य बनने के कारण और विनोद नारायण झा के विधानसभा चुनाव जीतने के कारण ये सीटें खाली हैं। इनमें से एक सीट पर बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है और दूसरी सीट के लिए मुकेश सहनी को उम्मीदवार बनाया है। मुकेश सहनी चाह रहे थे कि बीजेपी उन्हें 6 साल वाली पूर्णकालिक सीट पर अपना उम्मीदवार बनाए।
 
 रविवार की सुबह जब इस बात की खबर आई कि बीजेपी ने मुकेश सहनी को उपचुनाव में उम्मीदवार बनाने की पेशकश की है तो उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। हालांकि बाद में अमित शाह से बात होने के बाद वो मान गए। 
 
मुकेश सहनी ने फेसबुक पर लिखा, “देश के गृह मंत्री अमित शाह के भरोसे के लिए धन्यवाद। उन्होंने अभी फोन करके मुझे विधान परिषद के उपचुनाव के लिए एनडीए प्रत्याशी बनाए जाने की सूचना दी है। इसके लिए मैं अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कृतज्ञ हूं।”