अमेरिका के अगले होने वाले राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह से पहले तनाव की स्थिति है। कल कैपटिल हिल को कुछ देर के लिए लॉकडाउन कर दिया गया।। कुछ दूरी पर आग लगने की घटना सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी। अमेरिकी कैपिटल पुलिस ने एक संदेश में कहा, 'कैपिटल परिसर के भीतर सभी इमारतों की सुरक्षा को बाहरी तत्वों से खतरा है। किसी को भी अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं है।
अधिकारियों के अनुसार वहां एकत्रित व्यक्तियों में सेना का एक बैंड शामिल था। अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों को भीतर चलने और कैपिटल परिसर में एक सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया। पूर्वाभ्यास में शामिल लोगों के अनुसार, सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि यह कोई ड्रिल नहीं है। कानून प्रवर्तन से जुड़े चार अधिकारियों ने बताया कि कुछ ब्लॉक दूर आग लग गई थी और एहतियात के तौर पर पूर्वाभ्यास स्थल को खाली कराया गया। गत छह जनवरी को प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प होने के बाद कैपिटल परिसर और आसपास के क्षेत्रों को बंद कर दिया गया है।
आने वाली 20 जनवरी को नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शपथ लेंगे। एफबीआई ने इस संंबंध में हथियारबंद विरोध प्रदर्शनों की चेतावनी जारी की है। खबरों की मानें तो उनकी शपथ ग्रहण रिहर्सल को रोक दिया गया है। ‘बाहरी सुरक्षा खतरे’ का हवाला देते हुए इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि छह जनवरी को अमेरिकी संसद भवन कैपिटल पर भीड़ ने हिंसक धावा बोला था। उसी घटना को देखते हुए यह आशंका जताई जा रही है कि हिंसक कट्टरपंथी समूह शहर को निशाना बना सकते हैं। सशस्त्र घुसपैठियों के आने और विस्फोटक उपकरण लगाने जैसी आशंका भी जताई गई है। वाशिंगटन में 25,000 से अधिक सैनिकों के आने का अनुमान है। लेकिन इसके साथ ही राज्यों के संसद भवनों में हिंसा की आशंका के संबंध में चिंता जताई जा रही है।