Hindi News

indianarrative

Twitter का नया लोगो एलन मस्क के लिए बना चुनौती! कैसे लगाएं हेडक्वार्टर पर कंपनी का लोगो?

Twitter का नयाा लोगो

Twitter के मालिक एलन मस्क के लिए नई चुनौती सामने आ गई है। एलन मस्क ने अपनी सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर का लोगो बदलकर एक्स(X) कर दिया है। अब ये नया लोगो कंपनी हेडक्वार्टर पर लगाना मस्क के लिए चुनौती बन गया है।

Twitter का नया लोगो एक्स की सुरक्षा को लेकर सैन फ्रांसिस्को की सरकारी एजेंसियों की ओर से जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, संबंधित अधिकारियों का कहना है कि लोगो के डिजाइन और सुरक्षा को लेकर पहले अनुमति लेनी होगी। मस्क ने हाल ही में ट्विटर का लोगो बदलकर एक्स कर दिया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने अपनी सोशल मीडिया कंपनी Twitter का नाम बदलकर एक्स कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी का लोगो भी अब ब्लू वर्ड से हटाकर एक्स कर दिया गया है। सोशल मीडिया कंपनी अपने सैन फ्रांसिस्को स्थित मुख्यालय पर ट्विटर की जगह एक्स लोगो स्थापित करना चाहती है। लेकिन इसे लेकर कंपनी को कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Elon musk with twitter new logo
Elon musk ने Twitter के लोगो में किया बदलाव

समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने इस लोगों की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि कंपनी की योजना लोगो को बदलने की है। इस कारण लोगो के डिजाइन और सुरक्षा को लेकर पहले अनुमति लेनी होगी।

लोगो बदलने के लिए अनुमति लेने की जरूरत

डिपार्टमेंट ऑफ बिल्डिंग इंस्पेक्शन के प्रवक्ता की ओर से कहा गया कि किसी भी प्रकार के लोगो और चिन्हों को बदलने के लिए अनुमति लेने की आवश्यकता होती है, जिससे कि बिल्डिंग की ऐतिहासिकता बनी रहे। साथ ही सुरक्षा भी उसमें जुड़ी हो।

मस्क ने बदला ट्विटर का नाम

एलन मस्क की ओर से पिछले साल अक्टूबर में 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा गया था। उसके बाद से एलन मस्क ट्विटर में लगातार बदलाव कर रहे हैं। हाल ही में उनकी ओर से ट्विटर का नाम बदल एक्स कर गया है।

इस बदलाव पर ट्विटर की सीईओ लिंडा याकारिनो ने ट्वीट कर कहा था कि एक्स ऑडियो, वीडियो, मैसेजिंग और पेमेंट/ बैंकिंग का भविष्य होने वाला है। यह गुड्स, सर्विसेज और आईडिया के लिए ग्लोबल मार्केट प्लेस तैयार करेगा।

यह भी पढ़ें-ख़त्म होगी अमेरिका की बादशाहत, UPI के बाद दुनिया भर में जमेगी रुपए की धाक!