आयकर विभाग द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, आकलन वर्ष 2022-23 के लिए अब तक 6 करोड़ से अधिक Income Tax Returns (RTR) दाखिल किए गए हैं, जिनमें से 26.76 लाख 30 जुलाई को शाम 6.30 बजे तक दाखिल किए गए।
विभाग ने यह भी कहा कि रविवार शाम 6.30 बजे तक e-filing Portal पर 1.3 करोड़ से अधिक सफल लॉगिन किए गए।
विभाग ने कहा, ” RTR दाखिल करने, कर भुगतान और अन्य संबंधित सेवाओं के लिए करदाताओं की सहायता के लिए हमारा हेल्पडेस्क 24×7 आधार पर काम कर रहा है, और हम कॉल, लाइव चैट, वेबएक्स सत्र और सोशल मीडिया के माध्यम से सहायता प्रदान कर रहे हैं।”
वेतनभोगी वर्ग और जिन लोगों को अपने खातों का ऑडिट नहीं कराना पड़ता है, उनके लिए Income Tax Returns दाखिल करने की आख़िरी तारीख़ 31 जुलाई है।