Hindi News

indianarrative

समुन्द्र में दुश्मन खत्म! बेहद खतरनाक है Kim Jong Un की यह क्रूज मिसाइल, किस पर हमले की कर रहा है तैय्यारी?

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un)

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किम की सनक की वजह से दुनिया परेशान हुई है। अक्सर उत्तर कोरिया ऐसे परीक्षण करता रहता है। अब कोरियाई प्रायद्वीप में माहौल बहुत तनावपूर्ण हो गया है। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग ने रणनीतिक क्रूज मिसाइल के प्रायोगिक परीक्षण की निगरानी की। सरकारी मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। वहीं, अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सेना ने अपना वार्षिक सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है, जिसे उत्तर कोरिया हमले के पूर्वाभ्यास के तौर पर देखता है। मिसाइल परीक्षणों पर उत्तर कोरिया के बारे में सूचना तीन दिन बाद मिली, जब अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान के नेताओं ने अपना पहला त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन आयोजित किया।

इस शिखर सम्‍मेलन में तीनों देशों ने उत्तर कोरिया के बढ़ते परमाणु एवं मिसाइल खतरों का मुकाबला करने के लिए बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा पर सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के अनुसार, एक अस्पष्ट तिथि पर नौसैनिक बेड़े के निरीक्षण के दौरान किम हथियारों और युद्ध की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक गश्ती जहाज पर सवार हुए। केसीएनए ने कहा कि किम ने बाद में जहाज के नाविकों को ‘रणनीतिक’ क्रूज मिसाइलों के प्रक्षेपण का अभ्यास करते हुए देखा। सरकारी मीडिया की ओर से जारी एक तस्वीर में किम जहाज पर नहीं, बल्कि किसी अन्य स्थान से गश्ती जहाज से उड़ती हुई मिसाइल को देखते हुए नजर आ रहे हैं।

नौसेना के लिए शक्तिशाली युद्ध पोत बनेंगे: Kim Jong Un

केसीएनए के मुताबिक, मिसाइलों ने बिना किसी त्रुटि के तय लक्ष्यों पर निशाना साधा, जो जहाज की तैयारी और हमले की क्षमता को प्रदर्शित करता है। किम ने कहा कि वह उत्तर कोरिया(Kim Jong Un) की नौसेना के लिए शक्तिशाली युद्ध पोतों के निर्माण और शिपबोर्ड एवं पानी के नीचे काम करने वाली हथियार प्रणालियों के आधुनिकीकरण के प्रयासों को बढ़ावा देंगे। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि क्रूज मिसाइल परीक्षणों पर उत्तर कोरिया की रिपोर्ट ‘अतिशयोक्ति’ पूर्ण है और यह ‘तथ्यों के अनुरूप नहीं है।’

यह भी पढ़ें: North Korea की सैन्य शक्ति से सहमी दुनिया, Kim Jong UN के इन हथियारों को देख सब हैरान

बयान के अनुसार, दक्षिण कोरिया की सेना उत्तर कोरिया के संभावित उकसावे का जवाब देने की अपनी क्षमता के आधार पर दृढ़ता से तत्परता बनाए रखेगी। वर्ष 2022 की शुरुआत के बाद से उत्तर कोरिया ने 100 से अधिक हथियार परीक्षण किए हैं। इनमें से कुछ में अमेरिकी मुख्य भूमि और उसके सहयोगियों दक्षिण कोरिया और जापान पर हमला करने के लिए डिजाइन की गई परमाणु मिसाइलें भी शामिल हैं। अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने इसके जवाब में अपने नियमित प्रशिक्षण अभ्यास का विस्तार किया है।