Elon Musk के ‘X’ यानी ट्विटर में लगातार हो रहे बदलाव का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जब से ट्विटर का नाम ‘X’ किया गया है तब से ही लगातार फीचर में कुछ न कुछ अपडेट देखने को मिल रहा है।
Elon Musk ने इस बार एक्स प्लेटफॉर्म के लाइक बटन में बड़ा बदलाव कर दिया है, जिसे लेकर कई तरह के प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। लाइक वाला ‘दिल’ जैसा बटन में इस बार बदलाव किया गया है। जिसके बाद यूजर्स ने आखिर बोल ही दिया आख़िर ट्विटर में बदलाव का ये सिलसिला कब रुकेगा?
एक्स प्लेटफॉर्म, जिसे पहले तक ट्विटर के नाम से जाना जाता था। उसी एक्स प्लेटफॉर्म में एक बार फिर बदलाव किया गया है। इसे लेकर ट्विटर पर पोस्ट करके दावा किया जा रहा है। इस बार एक्स के लाइक बटन को बदल दिया गया है। पहले तक लाइक बटन दिल शेप में नजर आता था, साथ ही उस पर टैप करने पर रेड कलर नजर आता था। लेकिन अब अगर लाइक बटन को प्रेस करेंगे, तो दिल की जगह पर एक्स नजर आएगा, जिसका कलर ब्लैक होगा।
एक के बाद एक हो रहे हैं बदलाव
Elon Musk ने जब से ट्विटर की कमान संभाली है ,तभी से ही सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म के नाम से लेकर लोगो तक में बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं, अब लाइक बटन जो दिल के शेप में था उसमें भी बदलाव किया गया है।
ऐसा लग रहा है कि एलॉन मस्क(Elon Musk) हर तरीके से ट्विटर में बदलाव करना चाहते हैं, जिससे यह पूरी तरह से एक्स के लुक और फील में बदल जाए।
सबसे पहले एलॉन मस्क की तरफ से एक्स प्लेटफॉर्म को पेड कर दिया गया। जो पहले तक बिल्कुल फ्री था। साथ ही पेड सब्सक्रिप्शन ना लेने वाले यूजर्स से ब्लू टिक हटा दिया।
‘X’ प्लेटफॉर्म में दूसरे बड़े बदलाव के तौर पर कंटेंट मॉनेटाइजेशन रहा, जिसमें यूजर्स के कंटेंट के बदले उन्हें कमाई करने का मौका दिया जा रहा है। साथ ही ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स के लिए एडिट बटन, कंटेट लिमिट में छूट जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।
किसको मिला ब्लू टिक?
‘X’ पर कंपनियों के लिए गोल्डन टिक जारी किया गया,जबकि बाकी यूजर्स के लिए पेट ब्लू टिक दिया गया। साथ ही जिन यूजर्स के पास एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं उन्हें फ्री में ब्लू टिक दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-Elon Musk के ‘X’ पर अब जॉब लिस्टिंग की सुविधा,पर इसके लिए करना होगा भुगतान