कला

उम्र 25, बच्चे 22 अभी मिशन105 का! जानिए इस जुनूनी महिला की हैरान कर देने वाली कहानी

शादी के बाद हर महिला की चाहत होती है कि उसे जल्दी ही मां बनने का सुख प्राप्त हो। शादी के बाद बच्चे का जन्म होना भी बहुत ही जरूरी हो जाता है अन्यथा महिला और पुरुष दोनों पर ही उंगलियां उठने लगती है। वैसे मां बनने का सुख क्या होता है वह सिर्फ एक माँ ही समझ सकती है। इस दुनिया में मां और बच्चे के प्यार की तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती है। क्योंकि यही वो रिश्ता है जो सबसे ज्यादा अनमोल होता है। इस रिश्ते की महत्ता को शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है।

वैसे आज कल के टाइम में तो ज्यादातर कपल्स अपनी छोटी ही फैमिली चाहते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने महज 25 साल की उम्र में 22 बच्चे पैदा कर दिए हैं। बेशक आपके लिए इस बात पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल हो लेकिन ये एक दम सच है। इतना ही नहीं बल्कि यह महिला 80 बच्चे और पैदा करना चाहती है ताकि 105 के लक्ष्य को यह हासिल कर पाए।

105 बच्चे पैदा करने का लक्ष्य

दरअसल, आज हम आपको जिस अविश्वसनीय कहानी के बारे में बता रहे हैं वह कहानी क्रिस्टीना ओजटर्क की है, जिसने एक बड़े परिवार का सपना देखा था। क्रिस्टीना ओजटर्क रूस से हैं। क्रिस्टीना ओजटर्क की शादी अरबपति गैलिप से हुई है, उनके पति की उम्र 56 साल की है। गैलिप तुर्की के हैं। साल 2014 में क्रिस्टीना ओजटर्क ने 17 साल की उम्र में एक बेटी को जन्म दिया था। घर में किलकारियां गूंजी तो कपल ने 105 से ज्यादा बच्चे पैदा करने का लक्ष्य तय कर लिया।

ब्रिटेन से प्रकाशित समाचार पत्र के अनुसार, क्रिस्टीना ओजटर्क कहती हैं कि उनका पूरा दिन अपने बच्चों की देखभाल में बीतता है। उनका कहना है कि वह हर समय अपने बच्चों के साथ रहती हैं और अन्य मम्मियों की तरह उनके साथ समय व्यतीत करती हैं। उनके बच्चे रात 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक सोते हैं। क्रिस्टीना ओजटर्क ने पिछले साल “मेल ऑनलाइन” से बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि वह अभी और बच्चे चाहती हैं।

इंस्टाग्राम पर रहती है जमकर एक्टिव

क्रिस्टीना का इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram) भी है जिसे वह @batuma_mama नाम में ऑपरेट करती हैं। इसमें वह अपने बच्चों की तस्वीरें और वीडियो समय-समय पर शेयर करती रहती हैं।क्रिस्टीना ने एक इंटरव्यू में कहा था, बचपन से ही मैंने एक बड़े परिवार का सपना देखा था। मेरे पति का भी कुछ इसी तरह की एक बड़ी और खुशहाल फैमिली का ख्वाब था। इसलिए जब हम मिले तो हमने अपने सपने को पूरा करने का प्लान बनाया।

करीब चार माह पहले मई 2022 में क्रिस्टीना के पति गैलिप को रूस की पुलिस ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। 56 वर्षीय गैलिप तुर्की के हैं। क्रिस्टीना आगे कहती हैं, ‘बच्चों की रोजाना की गतिविधियों को डायरी में नोट किया जाता है। मैंने तो 6 साल पहले अपनी सबसे बड़ी बेटी विका को जन्म दिया था। बाकी सभी बच्चे सरोगेसी से हुए हैं।

ये भी पढ़े: OMG! जिंदगी में बस एक बार नहाती हैं यहां की औरतें, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश

क्रिस्टीना ने बताया, जब वह अपने पति से जॉर्जिया में मिली थीं तो उनके मन में सरोगेसी से बच्चे पैदा करने का ख्याल आया था। यह उनकी पहली हॉलीडे ट्रिप थी। शुरुआत में दंपति ने हर साल एक बच्चा पैदा करने का विचार बनाया लेकिन जल्द ही क्रिस्टीना को यह अहसास हो गया कि वह शारीरिक रूप से ऐसा नहीं कर पाएगी। अब अपनी चाहत को पूरा करने के लिए दोनों 10 हजार डॉलर यानी करीब 8 लाख रुपये प्रति बच्चे के हिसाब से रकम खर्च कर रहे हैं।

क्रिस्टीना ने बताया, ‘Batumi का एक आईवीएफ क्लीनिक जरूरतमंद महिलाओं की खोज करके सरेगेट मदर लाता है और पूरी प्रक्रिया की जिम्मेदारी लेता है। हम व्यक्तिगत तौर पर सरेगेट मदर से परिचित नहीं हैं और न ही हमारे पास उनका सीधा संपर्क है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago